Hindi

Sawan Somvar Vrat में ऐसे खाएं नपी-तुली Diet, चुनें 7 Low-Calorie Food

Hindi

फ्रूट्स चाट

फल तो सभी खाते हैं लेकिन इसे थोड़ा और स्वादिष्ट बनाने के लिए कटे फलों की प्लेट को सजाएं। थोड़ा सा सेंधा नमक, मिर्च पाउडर और भुना जीरा पाउडर छिड़कते हुए आप फ्रूट चाट बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

समक इडली

व्रत के दौरान चावल नहीं खाया जाता है, इसलिए आप बाजरा की समक इडली बना सकती हैं। आप झटपट इस स्वादिष्ट और कम कैलोरी वाला फूड बना सकती हैं। इसमें सब्जियां भी डाल सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

साबुदाना खिचड़ी

क्रंची, क्रिस्पी और कुरकुरी साबुदाना खिचड़ी किसे नहीं पसंद। साबुदाना खिचड़ी एक बेहतरीन फूड है जो आपकी भूख को शांत करने के साथ-साथ आपको एनर्जी देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

मखाना भेल

व्रत के दिनों में मखाना चाट का खूब सेवन किया जाता है। आप इसका हल्का और स्वादिष्ट भेल बनाने के लिए इसमें कटी हुई सब्जियां भी मिला सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कुट्टू की पूड़ी

कुट्टू यानी बकवीट का एक पौधा होता है जिसकी खेती नॉर्थ इंडिया और ईस्ट इंडिया में की जाती है। आप कुटटू का आटा तैयार करके इसकी पूड़ी और सब्जी व्रत के लिए तैयार करें।

Image credits: Social media
Hindi

शकरकंद

शकरकंद में प्राकृतिक मिठास होती है, जो पकने पर और बढ़ जाती है। व्रत के दौरान आप इसकी चाट और पकौड़े बनाकर खा सकते हैं। आप चाहें तो इसे उबारकर सादा भी खा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

साबूदाना बड़ा

साबुदाना में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है, लेकिन व्रत के दौरान थोड़ी मात्रा में इसका सेवन एनर्जी देता है। आप मूंगफली, सेंधा नमक और मिर्च को मिलाकर इसके बड़ा बना सकती हैं।

Image Credits: Social Media