Hindi

Monsoon 2024: बरसात में 6 चीजें बिल्कुल मत खाना, सेहत का होगा बंटाधार

Hindi

मानसून में ना खाएं ये 6 चीजें

मानसून में खाने-पीने का खास ख्याल रखना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस मौसम में इन्फेक्शन का खतरा सबसे ज्यादा होता है। जानें मानसून में किन 5 चीजें को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए।

Image credits: pexels
Hindi

बाजार के सलाद और जूस

बाजार से कटे हुए सलाद ना लें, क्योंकि ये दूषित हो जाते हैं। इसके कारण बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें की बाजार से जूस भी न पीएं, इससे संक्रमण बढ़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियों में भी बरसात के मौसम में बैक्टीरिया पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इनको धोकर, पकाने के बाद भी कई बार बैक्टीरिया रह जाते हैं और इंफेक्शन का कारण बनते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सीफूड से दूरी

बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा फूड पॉइजनिंग का खतरा सी फूड खाने से बढ़ जाता है, क्योंकि गंदे पानी की वजह से इन समुद्री जीवों में बैक्टीरिया और वायरस बढ़ जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

दही का सेवन

गले में खराश और खांसी-जुकाम का खतरा मानसून में बढ़ जाता है। अगर आपको साइनस, सांस संबंधी या एस्नोफीलिया जैसी बीमारियां हैं तो दही का पूरी तरह से परहेज करें।

Image credits: Getty
Hindi

कटे हुए फल ना खाएं

बरसात के मौसम में ज्यादा देर के कटे हुए फल में भी बैक्टीरिया पनप जाते हैं। इसलिए ये हेल्दी होने की बजाय पेट संबंधी समस्याएं को प्रमोट कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मशरूम से भी बचें

जमीन में उगने वाला एक प्रकार का फंगस मशरूम वैसे तो हेल्दी होता है। लेकिन इस मौसम में नमी की वजह से बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं, जिसकी वजह से इसे खाने से इन्फेक्शन हो सकता है।

Image credits: Freepik

वजन नहीं होगा बेकाबू,सावन व्रत में खाएं 7 तरह की एनर्जी से भरपूर Sweet

चना-तुअर या मसूर कौन सी दाल में है ज्यादा प्रोटीन, नं. 3 है पावरपैक

सावन के सोमवारी व्रत में क्या खाना चाहिए, क्या नहीं, जानें नियम

पेपर जैसा पतला और क्रिस्पी बनेगा डोसा बस अपना है ये 7 टिप्स