Hindi

लटकता पेट हो जाएगा गायब, प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल से बनाएं ये 7 डिश

Hindi

मूंग दाल चीला

मूंग दाल चीला एक बेहतरीन प्रोटीन बेस्ड ब्रेकफास्ट है। इसे बनाने के लिए भीगे हुए मूंग दाल में अदरक, हरी मिर्च और कुछ मसाले डालकर पीस लें। फिर कुछ बूंद तेल से हेल्दी चीला बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

मूंग दाल सूप

मूंग दाल सूप एक हल्का और हेल्दी डाइट है। यह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है। यह लंबे वक्त तक पेट भरा महसूस करता है। जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।

Image credits: Freepik
Hindi

स्प्राउटेड मूंग दाल सलाद

मूंग दाल को अंकुरित कर सलाद बनाना एक अच्छा ऑप्शन है। अंकुरित मूंग में टमाटर, खीरा, प्याज, और नींबू का रस मिलाएं। यह सलाद विटामिन्स और प्रोटीन से भरपूर होता है।

Image credits: freepik
Hindi

मूंग दाल इडली

मूंग दाल इडली हेल्दी और टेस्टी होता है। इसे बनाने के लिए मूंग दाल को पीसकर उसमें सूजी मिलाएं और इडली के आकार में भाप में पकाएं। इसे आप सांभर या नारियल की चटनी के साथ खा खाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मूंग दाल डोसा

मूंग दाल डोसा भी एक शानदार विकल्प है। इसे बनाने के लिए मूंग दाल और चावल को भिगोकर पीस लें और इसमें नमक और मेथी डालकर घोल तैयार करें। इस घोल से डोसा बनाएं ।

Image credits: Freepik
Hindi

मूंग दाल पकौड़ा

अगर आप कुछ चटपटा खाना चाहते हैं तो मूंग दाल पकौड़ा एक सही ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए मूंग दाल को पीसकर उसमें मसाले डालकर पकोड़े बनाएं। कम तेल में या एयर फ्रायर में बनाएं।

Image Credits: social media