Holi Party पर मेहमान चाट-चाट रह जाएंगे उंगलियां, बनाएं ये 7 Quick Food
Food Mar 23 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
पनीर टिक्का
मेहमानों को पनीर के रसीले टुकड़ों को मसालेदार दही के मिश्रण में मैरीनेट करके और पूरी तरह से ग्रिल करके खिलाएं। पनीर टिक्का स्क्युअर्स को पुदीने की चटनी और कटे प्याज संग परोसें।
Image credits: social media
Hindi
भेल पुरी
भेल पुरी का एक बैच तैयार करें। यह एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड स्नैक है जो मुरमुरे, सेव, कटी हुई सब्जियों और तीखी चटनी के साथ बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
फ्रूट्स चाट
चाट मसाला, नींबू के रस और थोड़े से काले नमक के साथ कई सारे मौसमी फलों को लेकर एक कलरफुल ताजा फ्रूट्स चाट परोसें।
Image credits: social media
Hindi
आलू टिक्की
सुगंधित मसालों के साथ मसले हुए आलू से बनी क्लासिक आलू टिक्की भी मेहमानों को परोस सकते हैं। सुनहरा भूरा होने तक इसे तलें और पुदीने की चटनी के साथ परोसें।
Image credits: social media
Hindi
मसाला पापड़
कुरकुरे मसाला पापड़ के ऊपर कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और चाट मसाला का तीखा मिक्सचर डालकर पार्टी को मसालेदार बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
मिनी समोसा
स्वादिष्ट आलू और मटर के मिक्सचर से भरे छोटे आकार के समोसे से अपने मेहमानों को इंप्रेस करें। इनको कुरकुरा होने तक तलें या बेक करें। फिर इमली की चटनी के साथ परोसें।
Image credits: social media
Hindi
चना चाट
उबले चने को कटे हुए प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और मसालों के मिक्सचर के साथ मिलाकर एक जायकेदार चना चाट तैयार करें।
Image credits: social media
Hindi
वेजिटेबल कटलेट
मसले हुए आलू, मिक्स सब्जियों और सुगंधित मसालों से बने कुरकुरे वेजिटेबल कटलेट का एक बैच तैयार करें। इन्हें पुदीने की चटनी या केचप के साथ गरमागरम परोसें।