पिस्ता ग्रीन कलर का यह सूट रीगल लुक दे रहा है। इसका कुर्ता प्रिंटेड वाला है, जिस पर कंट्रास्ट एम्ब्रॉएडरी की हुई है। स्लीव्स पफी बने हैं और इसके साथ स्ट्रेट पैंट कूल दिख रहा है।
अगर आपको पिंक कलर बहुत पसंद है लेकिन आप कुछ नया नहीं बनवा रही हैं, तो यह सूट उस लिहाज से सही है। खासकर इसके पैंट में लेस इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। साथ ही जरदोजी वर्क कमाल है।
शरारा लुक को खूबसूरत बना देता है और पाकिस्तानी सूट इसका प्रूफ है। लाइट येलो और रानी पिंक शेड में बना यह सूट कितना खूबसूरत दिख रहा है। इसकी स्लीव्स ट्रांसपैरेंट है जो कि सुंदर हैं।
डार्क ग्रीन और ब्लू परफेक्ट फेस्टिव कलर है, जिसे जब गोल्डन कलर से मैच कराया जाता है तो यह निखर जाता है। यह सूट कुछ ऐसा ही है, जिसमें गोल्डन बूटी है और गोटापट्टी वर्क है।
अगर आप एकदम हटके कुछ बनवाना चाहती हैं, तो यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। यह ब्रोकेड पैच ऑरेंज और लाइट पिंक कलर का है, जिससे इस सूट की खूबसूरती ही बढ़ गई है। लेस इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
इस पाकिस्तानी शरारा सेट को देखें लाइट ग्रीन कलर में फ्लोरल जरी वर्क वाला है और कितना खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ वर्क दुपट्टा इसकी खूबसूरती इन्हैन्स कर रहा है।
अनारकली सूट में आप इस तरह का फिटेड कुर्ता और एक फ्लेयर्ड स्कर्ट ऐड कर सकती हैं। यह एक ट्रेंडिंग आउटफिट है जिस कई तरह के फॉर्मल इवेंट पर आप कैरी कर सकती हैं।