अप्पी-फूफी इससाल लगेंगी माशाअल्लाह! Eid पर हटके पहनें पाकिस्तानी सूट
Food Mar 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पिस्ता ग्रीन स्ट्रेट कुर्ता पैंट सेट
पिस्ता ग्रीन कलर का यह सूट रीगल लुक दे रहा है। इसका कुर्ता प्रिंटेड वाला है, जिस पर कंट्रास्ट एम्ब्रॉएडरी की हुई है। स्लीव्स पफी बने हैं और इसके साथ स्ट्रेट पैंट कूल दिख रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक चूड़ीदार स्टाइल सूट
अगर आपको पिंक कलर बहुत पसंद है लेकिन आप कुछ नया नहीं बनवा रही हैं, तो यह सूट उस लिहाज से सही है। खासकर इसके पैंट में लेस इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। साथ ही जरदोजी वर्क कमाल है।
Image credits: instagram
Hindi
शरारा सूट स्टाइल
शरारा लुक को खूबसूरत बना देता है और पाकिस्तानी सूट इसका प्रूफ है। लाइट येलो और रानी पिंक शेड में बना यह सूट कितना खूबसूरत दिख रहा है। इसकी स्लीव्स ट्रांसपैरेंट है जो कि सुंदर हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोटापट्टी स्मॉक्ड पलाजो कुर्ता सेट
डार्क ग्रीन और ब्लू परफेक्ट फेस्टिव कलर है, जिसे जब गोल्डन कलर से मैच कराया जाता है तो यह निखर जाता है। यह सूट कुछ ऐसा ही है, जिसमें गोल्डन बूटी है और गोटापट्टी वर्क है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी शेड कुर्ता विद ब्रोकेड पैंट
अगर आप एकदम हटके कुछ बनवाना चाहती हैं, तो यह सूट डिजाइन परफेक्ट है। यह ब्रोकेड पैच ऑरेंज और लाइट पिंक कलर का है, जिससे इस सूट की खूबसूरती ही बढ़ गई है। लेस इसकी खूबसूरती बढ़ा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल जरी वर्क शरारा सेट
इस पाकिस्तानी शरारा सेट को देखें लाइट ग्रीन कलर में फ्लोरल जरी वर्क वाला है और कितना खूबसूरत दिख रहा है। इसके साथ वर्क दुपट्टा इसकी खूबसूरती इन्हैन्स कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट में आप इस तरह का फिटेड कुर्ता और एक फ्लेयर्ड स्कर्ट ऐड कर सकती हैं। यह एक ट्रेंडिंग आउटफिट है जिस कई तरह के फॉर्मल इवेंट पर आप कैरी कर सकती हैं।