Food

भांग को भूल जाएंगे मेहमान, जब उन्हें बनाकर पिलाएंगी ये 6 स्पेशल ठंडाई

Image credits: social media

केसर ठंडाई

होली के मौके पर स्वाद और सुगंध से भरपूर आप केसर ठंडाई बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए चुटकी भर केसर के धागे ठंडे दूध में मिलाएं। यह ठंडाई को एक अच्छा रंग भी देता है।

Image credits: social media

रोज ठंडाई

आप सुगंधित और हाइड्रेटिंग ठंडाई बनाना चाहते हैं, तो गुलाब के फ्लेवर की ठंडाई बना सकते हैं। आप इसमें गुलाब जल, गुलाब का सिरप या फिर सूखे गुलाब की पंखुड़ियां का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media

इलायची ठंडाई

होली के मौके पर हाइड्रेटिंग इलायची ठंडाई भी आपको रिफ्रेश कर सकती है। इसमें इलायची की फलियों को कुचलकर या पीसकर ठंडाई पाउडर में मिलाएं और इससे मलाईदार ठंडाई तैयार करें।

Image credits: social media

बादाम गुलाब ठंडाई

बादाम को पीसकर पाउडर बना लें। इसके साथ गुलाब की ताजा पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं। इसे ठंडे दूध में मिलाएं और खूब देर तक पकाकर इसकी बादाम गुलाब ठंडाई बनाएं।

Image credits: social media

चॉकलेट ठंडाई

बच्चों के लिए अगर आप ठंडाई बनाना चाहते हैं, तो उसमें चॉकलेट का फ्लेवर दे सकते हैं। बेसिक ठंडाई में कोको पाउडर या मेल्टेड चॉकलेट डालें और ऊपर से ड्राई फ्रूट्स के साथ गार्निश करें।

Image credits: social media

मैंगो ठंडाई

होली के मौके पर मैंगो ठंडाई भी बहुत ही रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग होती है। आप ताजा आम की प्यूरी बनाकर या केन मैंगो पल्प का यूज करके ठंडाई मिश्रण में मिक्स करके मैंगो ठंडाई बनाएं।

Image credits: social media