Food

सिंपल छोड़ इस बार होली पर मेहमानों को पिलाएं 7 फ्लेवरफुल लस्सी

Image credits: freepik

आम की लस्सी

पके आम के पल्प, चीनी और एक चुटकी इलायची के साथ दही को मिलाकर आप एक यम्मी और टेस्टी मैंगो लस्सी अपने गेस्ट को होली पर ट्राई करवा सकते हैं।

Image credits: social media

रोज लस्सी

यह सुगंधित लस्सी दही के मिश्रण में गुलाब जल या गुलाब सिरप मिलाकर बनाई जाती है, जो इसे एक बहुत अच्छा फ्लेवर देती है। आप इसमें फ्रेश गुलाब की पत्तियों को पीसकर भी डाल सकते हैं।

Image credits: social media

केले की लस्सी

पके केले को दही, दूध, चीनी और थोड़ी सी दालचीनी के साथ मिलाकर अच्छे से ब्लेंड करके एक स्मूद और हेल्दी लस्सी आप बना सकते हैं।

Image credits: social media

स्ट्रॉबेरी लस्सी

आप ट्रेडिशनल लस्सी को फ्रूटी ट्विस्ट देने के लिए ताजा स्ट्रॉबेरी को दही, चीनी और दूध के साथ मिलाकर एक मजेदार और हाइड्रेटिंग लस्सी बना सकते हैं।

Image credits: social media

केसर लस्सी

शानदार और सुगंधित केसर लस्सी बनाने के लिए गर्म दूध में भिगोए हुए केसर के धागों के साथ-साथ इलायची और ड्राई फ्रूट्स को दही में मिलाएं और ब्लेंड करके एक शानदार लस्सी बनाएं।

Image credits: social media

चॉकलेट लस्सी

बच्चों को चॉकलेट लस्सी बहुत पसंद आती है। इसके लिए कोको पाउडर या चॉकलेट सिरप को दही, दूध और थोड़ी सी चीनी के साथ मिलाकर एक शानदार ड्रिंक तैयार की जा सकती है।

Image credits: social media

पिस्ता लस्सी

सादा पिस्ता को ब्लांच करके दही, दूध, चीनी और थोड़े से गुलाब जल के साथ ब्लेंड करें और मजेदार और हेल्दी पिस्ता लस्सी इस बार होली पर अपने गेस्ट को ट्राई करवाएं। 

Image credits: social media