शैलपुत्री को लगाएं 7 साउथ इंडियन मिठाइयों का भोग, होगी मनोकामना पूरी!
Food Oct 14 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पाल पोली
पाल पोली एक ट्रेडिशनल साउथ इंडियन मिठाई है जो मीठे केसर वाले दूध में भिगोई हुई गहरी तली हुई, सूजी की पूरी से बनाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
मलाडू
मलाडू एक प्रोटीन से भरपूर व्यंजन है। इसे भुनी हुई चने की दाल या चटनी दाल (पोट्टुकदलाई) से बनाया जाता है। ये बेसन के लड्डुओं को कड़ी टक्कर देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बूरेलू
आंध्र प्रदेश से आने वाले बूरेलू, खुशी और उत्सव का प्रतीक हैं। इस व्यंजन की फिलिंग बंगाल चने, गुड़, चीनी, नारियल और इलायची पाउडर से तैयार की होती है। इसे डीप फ्राई किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
उन्नी अप्पम
उन्नी अप्पम जितनी टेस्टी है उतनी ही हेल्दी भी है। इसे चावल, गुड़, केला, भुने हुए नारियल भुने हुए तिल और इलायची से बनाया जाता है। इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।
Image credits: social media
Hindi
कोजुक्कट्टई
साउथ की मिठाई कोजुक्कट्टई को ज्यादातर लोग मोदकम के नाम से जानते हैं। ये मिठाई चावल, नारियल और गुड़ से बनायी जाती है। इसे दूध में बनाकर त्योहार व पूजा में खास भोग भी लगाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पायसम
पायसम ये साउथ इंडियन खीर है जिसे खास तरीके से बनाया जाता है। इसमें सेवई, सूखे मेवे, चीनी और घी का इस्तेमाल किया जाता है। आप इस साउथ इंडियन मिठाई को भी आसानी से बना सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मैसूर पाक
त्योहार पर मैसूर पाक साउथ में बहुत ज्यादा खाया जाता है। इसे बनाने के लिए बेसन, मीठी चाशनी, देसी घी और तेल का इस्तेमाल करते हैं। इसे आप इस नवरात्रि पर अपने घर पर बना सकती हैं।