Hindi

पकौड़ा से लेकर पराठा तक, फूल गोभी से बनाएं 7 सुपर टेस्टी डिश

Hindi

गोभी 65

गोभी 65 एक मसालेदार और कुरकुरा फूलगोभी ऐपेटाइज़र है। फूलगोभी को मैदा के मसालेदार घोल में लपेटकर सुनहरा भूरा होने तक डीप फ्राई किया जाता है, और फिर एक स्वादिष्ट मसाला डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फूलगोभी बिरयानी

फूलगोभी बिरयानी एक सुगंधित और स्वादिष्ट चावल का डिश है। फूलगोभी को बासमती चावल, मसाला और हर्ब्स के साथ पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी मटर

गोभी मटर एक सरल और आरामदायक व्यंजन है जिसमें फूलगोभी को हरी मटर के साथ मिलाया जाता है। फिर इसे काली मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला डालकर बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी मसाला

गोभी मसाला उत्तर भारतीय व्यंजन है। जीरा, धनिया और गरम मसाला के साथ इसे तैयार किया जाता है। टमाटर की ग्रेवी में उसे डालकर पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी पकोड़ा

गोभी पकोड़ा सर्दी में स्नैक के रूप में खाया जाने वाला फेमस डिश है। बेसन के मसाले में इसे डुबाकर डिप फ्राई किया जाता है।  चटनी के साथ इसे खाने का मजा ही कुछ और होता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी पराठा

बारीक कद्दूकस की हुई फूलगोभी में मसाला और हर्ब्स मिलाकर मिश्रण तैयार किया जाता है। फिर इसे आटे में भरकर पकाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी रोस्ट

फूलगोभी के फूलों को ऑलिव ऑयल, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक के साथ मिलाकर अवन में रोस्ट किया जाता है। गोभी रोस्ट खाने में काफी अच्छा होता है।

Image credits: social media
Hindi

गोभी मंचूरियन

गोभी मंचूरियन एक इंडो-चाइनीज डिश है। जिसमें फूलगोभी को मसालेदार घोल में लपेटा जाता है। कुरकुरा होने तक डीप फ्राई किया जाता है और फिर तीखी और मसालेदार मंचूरियन सॉस में डाला जाता है।

Image credits: social media

आम के अचार से लेकर पंचामृत तक 10 रेसिपी हुई 2023 में सबसे ज्यादा सर्च

मेथी पराठा से लेकर मिसल पाव तक, Winter में बनाएं 9 ब्रेकफास्ट

Recipe: PM मोदी के फेवरेट मोरिंगा पराठा, 80 की उम्र में भी रहेंगे जवान

मुंह में जाते ही जन्नत की सैर कराता काशी का हलवा, नोट करें रेसिपी