Hindi

आम के अचार से लेकर पंचामृत तक 10 रेसिपी हुई 2023 में सबसे ज्यादा सर्च

Hindi

आम का अचार

आम का अचार इंडियन खाने की जान है, जिसे पराठे से लेकर चावल तक के साथ खाया जाता है। इस साल गूगल पर आम के अचार बनाने की रेसिपी सबसे ज्यादा बार सर्च की गई।

Image credits: social media
Hindi

सेक्स ऑन द बीच

सेक्स ऑन द बीच एक कॉकटेल ड्रिंक है, इसे 1987 में फ्लोरिडा के कॉन्फ़ेटी बार में सबसे पहले बनाया गया था। इस ड्रिंक की रेसिपी गूगल पर सबसे ज्यादा बार दूसरे नंबर पर सर्च की गई।

Image credits: social media
Hindi

पंचामृत

पंचामृत पूजा के दौरान बनाए जाने वाला एक पेय पदार्थ है, जिसमें दही, दूध, घी, शहद, चीनी सहित पांच मेवे मिलाए जाते हैं। इसकी रेसिपी गूगल पर तीसरे नंबर पर सर्च की गई।

Image credits: social media
Hindi

हकुसाई

नमकीन और मसालेदार पत्ता गोभी और चावल के साथ सर्व की जानी वाली जापानी डिश हकुसाई की रेसिपी गूगल पर चौथी सबसे ज्यादा सर्च की गई रेसिपी बनी।

Image credits: social media
Hindi

धनिया पंजीरी

त्योहार के दौरान धनिया पंजीरी बनाई जाती है। जन्माष्टमी पर यह प्रसाद में बनाई जाती है। इसमें धनिया पाउडर, मखाना, कसा हुआ नारियल, चीनी, गुड़ और सूखे मेवे का इस्तेमाल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

करंजी

करंजी गुजिया की तरह दिखने वाली एक डिश है। इसमें मैदा, सूजी, घी, सूखा नारियल, मावा और ड्राई फ्रूट्स डालकर डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

तिरुवथिराई काली

तिरुवथिराई काली एक साउथ इंडियन डिश है, जो भगवान तिरुवथिराई को चढ़ाई जाती है। इसमें मोटे पिसे हुए चावल, मूंग दाल, गुड इलायची, मेवे और नारियल खासतौर पर डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कोलुकट्टई

कोलुकट्टई गूगल पर सर्च की गई नौवीं सबसे ट्रेडिंग रेसिपी है। इसे गणेश चतुर्थी के दौरान बनाया जाता है, जिसमें चावल के आटे की उबली हुई पकौड़ी में नारियल और गुड़ की स्टफिंग की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

उगादि पचड़ी

साउथ इंडियन में उगादि पचड़ी जरूर बनाई जाती है। खासकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में इसे जरूर बनाया जाता है। जिसमें कच्चे आम, गुड़, काली मिर्च, नारियल और मसाले डाले जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रवा लड्डू

रवा लड्डू भी एक इंडियन डिश है, जिसे त्योहार से लेकर शुभ अवसरों पर बनाया जाता है। इसमें सूजी को घी में रोस्ट करके चीनी और ड्राई फ्रूट्स डालकर पकाया जाता है।

Image credits: social media

मेथी पराठा से लेकर मिसल पाव तक, Winter में बनाएं 9 ब्रेकफास्ट

Recipe: PM मोदी के फेवरेट मोरिंगा पराठा, 80 की उम्र में भी रहेंगे जवान

मुंह में जाते ही जन्नत की सैर कराता काशी का हलवा, नोट करें रेसिपी

लाल प्याज से ज्यादा पावर बूस्ट करती है हरी प्याज, जानें इसके गजब फायदे