Hindi

बाय-बाय ग्रे हेयर! खाएं ये 10 फूड्स और बालों सफेद होने से रोकें

Hindi

अंडा

बायोटिन बालों के लिए हेल्थ के लिए जरूरी होता है। अंडा में यह भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो वक्त से पहले सफेद हो रहे बालों को रोकने काम करता है।

Image credits: freepik
Hindi

मछली

विटामिन बी12 के निम्न स्तर को समय से पहले बालों के सफेद होने से जोड़ा गया है। अपने आहार में मांस, मछली, डेयरी प्रोडक्ट को शामिल करके इस पोषक तत्व को पा सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बीन्स-दाल

आयरन की कमी से बालों की समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें समय से पहले सफेद होना भी शामिल है। बीन्स, दाल और पालक का सेवन करें।

Image credits: Getty
Hindi

नट्स-सीड्स

नट्स-सीड्स में जिंक-कॉपर पाया जाता है। बालों के रंग को बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी होता है। इसलिए डाइट में नट्स-सीड्स को शामिल करें।

Image credits: Getty
Hindi

पालक

पालक में विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों के रोमों की रक्षा करने में मदद कर सकता है। इसके सेवन से पूरे हेल्थ का ख्याल रखा जा सकात है।

Image credits: Freepik
Hindi

शकरकंद-गाजर

विटामिन A संपूर्ण त्वचा और बालों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह शकरकंद, गाजर और पालक जैसे खाद्य पदार्थों में पाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

सी-फूड्स

सी फूड्स में सेलेनियम पाया जाता है जो बालों के लिए स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है। आप अपने डाइट में सी फूड्स और ब्राज़ील नट्स को शामिल कर सकती हैं।

Image credits: freepik
Hindi

ग्री-टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह बालों को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाने में मदद कर सकते हैं। जामुन, खट्टे फल और ग्रीन टी में यह पाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रोकोली

कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि शरीर में कैटालेज़ एंजाइम की कमी बालों के सफ़ेद होने में योगदान कर सकती है। कैटालेज़ से भरपूर ब्रोकोली को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

Image credits: Our own

दाल-चावल से पालक-पनीर तक, कभी ना खाएं सबसे खतरनाक 5 Food Combo!

3 दिन में नहीं सिर्फ कुछ ही घंटे में बनाएं बाजार से बेहतर अनरसे

दिवाली पार्टी में बनाएं ये 4 झूमा कर देने वाली कॉकटेल ड्रिंक

एक दो नहीं दिवाली पर ट्राई करें यह पांच फ्लेवर फुल कलाकंद रेसिपी