Hindi

दिवाली पार्टी में बनाएं ये 4 झूमा कर देने वाली कॉकटेल ड्रिंक

Hindi

मसालेदार एप्पल साइडर संगरिया

रेड वाइन की 1 बोतल, 2 कप एप्पल साइडर, 1/4 कप ब्रांडी, 2 सेब कटे हुए, 1 संतरा- कटा हुआ, 1 दालचीनी की छड़ी, 4-5 लौंग, 1/4 कप शहद।

Image credits: Getty
Hindi

विधि

बाउल में वाइन, एप्पल साइडर, ब्रांडी, सेब, संतरे, दालचीनी की छड़ी और लौंग मिलाएं। अच्छी तरह से हिलाएं। इसे कुछ घंटों के लिए फ्रिज में रखें। दालचीनी की छड़ी और लौंग हटाकर सर्व करें।

Image credits: freepik
Hindi

मैंगो मोजिटो

2 पके हुए आम, 1/4 कप ताजी पुदीने की पत्तियां, 1/4 कप नींबू का रस, 2 बड़े चम्मच चीनी, 1/4 कप व्हाइट रम, सोडा - वाटर, बर्फ के टुकड़े।

Image credits: freepik
Hindi

विधि

एक ब्लेंडर में आम के टुकड़े, पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस और चीनी मिलाएं। एक गिलास में बर्फ के टुकड़े भरें। आम के मिश्रण को बर्फ के ऊपर डालें। रम और सोडा डालकर परोसें।

Image credits: Getty
Hindi

रोज और इलायची कॉकटेल

30ML वोदका, 1 बड़ा चम्मच गुलाब सिरप, 1/2 चम्मच पिसी हुई इलायची, नींबू का रस, क्लब सोड़ा, बर्फ के टुकड़े

Image credits: freepik
Hindi

विधि

एक शेकर में वोदका, रोज सिरप, पिसी इलायची और नींबू का रस मिलाएं। अच्छी तरह से हिलाएं। एक गिलास में बर्फ के टुकड़े भरें और कॉकटेल मिश्रण को गिलास में छान लें। 

Image credits: freepik
Hindi

अनार स्पार्कलर

1 कप अनार का रस, 1/2 कप स्पार्कलिंग वाटर या क्लब सोडा, 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1-2 चम्मच शहद , बर्फ के टुकड़े, गार्निश के लिए अनार के दाने और पुदीने की पत्तियां।

Image credits: freepik
Hindi

विधि

एक गिलास में अनार का रस, स्पार्कलिंग वाटर, नींबू का रस और शहद मिलाएं। बर्फ के टुकड़े डालें और अनार के दानों और पुदीने की पत्तियों से सजाकर ठंडा करके परोसें।

Image credits: freepik

एक दो नहीं दिवाली पर ट्राई करें यह पांच फ्लेवर फुल कलाकंद रेसिपी

बनाने के बाद कड़क हो जाते हैं नमकीन सेव, तो इस बार ट्राई करें ये Trick

6 स्टाइल डोसा Recipes, फेस्टिव सीजन में मेहमानों को जरूर खिलाएं

खाना देखकर ही ललचाना लगता है मन, तो इस तरह से दूर करें Food Addiction