Hindi

लोहड़ी पर बनाएं पिन्नी लड्डू, बच्चे-बुजुर्ग को नहीं लगेगी सर्दी

Hindi

आटा पिन्नी लड्डू की खासियत

आटा पिन्नी लड्डू में बहुत सारा ड्राई फ्रूट्स, गोंद , घी और आटा डाला जाता है। जिसकी वजह से यह काफी पौष्टिक होता है। इसके खाने से सर्दी आसपास भी नहीं भटकती है।

Image credits: social media
Hindi

आटा पिन्नी लड्डू बनाने की सामग्री

2 कप साबुत गेहूं का आटा (आटा)

1/2 कप गोंद

2 कप घी

1 कप पिसा हुआ गुड़

1 कप बादा, काजू, पिस्ता, खजूर के बीज

1/4 कप किशमिश

1/2 कद्दूकस नारियल

1 चम्मच इलायची पाउडर

Image credits: pexels
Hindi

बनाने की विधि स्टेप-1

सबसे पहले एक पैन में घी गर्म करें। इसमें गोंद को सुनहरा होने तक तल लें। फिर इसे निकालकर अलग रख दें। ध्यान रहें, गोंद को कम आंच पर तलें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

उसी घी में बादाम और काजू को तल लें। अच्छी तरह तल जाने पर इसे अलग निकालकर रख दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

खजूर के बीज और नारियल को अलग से रोस्ट करके उसे निकाल लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

पैन में घी डालकर आटे को धीमी आंच पर धीरे-धीरे भूनें। इसे तब तक भूनें जब तक कि यह गोल्डन ब्राउन ना हो जाए। इसमें 15-20 मिनट का वक्त लगेगा।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

अब गोंद को हल्का पीस लें। इसके बाद काजू-बादाम को भी दरदरा पीस लें।ध्यान रहें ड्राई फ्रूट्स का पाउडर नहीं बनाना है।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-6

एक बाउल में पीसे हुए गोंद, काजू-बादाम, नारियल और किशमिश को डालकर आटे के साथ मिलाएं। फिर गुड़ डालकर इसे अच्छी तरह मिलाएं। अगर मिक्सचर ढीला लगें तो इसमें घी गर्म करके डालें।

Image credits: youtube
Hindi

लड्डू का शेप दें

अच्छी तरह मिलाने के बाद लड्डू का शेप दें। इसके ऊपर काजू या फिर बादाम लगाकर भी लड्डू बना सकती हैं। 

Image credits: youtube

आलिया का बीटरूट रायता नहीं इस बार ट्राई करें यह चुकंदर का मजेदार अचार

लोहड़ी में बनाएं 7 गुजराती डिश, खाते ही हाथ चूम देंगे मेहमान

राम लला को लगाएं मखाने के खीर का भोग, ऐसे बनाएं प्रसाद

लाल चींटी की चटनी को मिला GI का टैग, यहां के लोग चटकारे लेकर हैं खाते