लोहड़ी में बनाएं 7 गुजराती डिश, खाते ही हाथ चूम देंगे मेहमान
Hindi

लोहड़ी में बनाएं 7 गुजराती डिश, खाते ही हाथ चूम देंगे मेहमान

मेथी मुठिया
Hindi

मेथी मुठिया

मेथी मुठिया एक गुजराती व्यंजन है जिसमें मेथी के पत्ते, मिक्स आटा, मसालों को डालकर इसे भाप में पकाया जाता है। कई लोग इसे डीप फ्राई भी करते हैं।

Image credits: social media
फुलवाड़ी
Hindi

फुलवाड़ी

गुजरात की कई चीजों में से फुलवाड़ी भी काफी मशहूर है। ये एक बहुत ही स्वादिष्ट, स्पाइसी और कुरकुरा स्नैक है। जो कि बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

Image credits: social media
आलू वड़ी
Hindi

आलू वड़ी

आलू वड़ी, गुजरात का एक स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड है जिसे आपको अवश्य आजमाना चाहिए। स्वादिष्ट आलू मैश और लहसुन की चटनी के साथ ये बहुत ही जायकेदार लगता है।

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

गुजरती डिश खांडवी, गुजरती खाने के शौकीनों में बेहद लोकप्रिय है। सबसे खास बात तो ये है कि इसमें कैलोरीज भी ज्यादा नहीं होती, तो वेट लॉस करने वाले लोग भी इसे मजे के साथ खा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पोहा पकोड़ा

आप अगर कुछ हल्का और चटपटा खाना चाहते हैं तो आपको गुजरात में फेमस पोहा पकोड़े जरूर खाने चाहिए। पोहा पकोड़ा बनाने के लिए उबले आलू भी इस्तेमाल होता है।

Image credits: social media
Hindi

ढेबरा

अगर चाय के साथ ढेबरा मिल जाए तो स्वाद का मजा ही कुछ और हो जाए। यह बाजरे और मेथी से बनाया जाता है। पकौड़े जैसा दिखने वाला टेस्ट बिल्कुल डिफरेंट होता है।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला

ढोकला दुनिया में सबसे अधिक खाया जाने वाला व्यंजन भी है। ढोकले को भाप में पकाया जाता है और यही वजह है कि इसमें बहुत ही कम तेल का इस्तेमाल किया जाता है। 

Image credits: social media

राम लला को लगाएं मखाने के खीर का भोग, ऐसे बनाएं प्रसाद

लाल चींटी की चटनी को मिला GI का टैग, यहां के लोग चटकारे लेकर हैं खाते

makar sankranti 2024: इस बार संक्रांति पर बनाएं ये मिक्स दाल की खिचड़ी

2000 लीटर दूध तो 75KG इलायची, रामलला के भोग राम हलवा की खास रेसिपी