Food

2000 लीटर दूध तो 75KG इलायची, रामलला के भोग राम हलवा की खास रेसिपी

Image credits: Our own

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की उलटी गिनती शुरू हो गई है। यहां तैयारियां जोरों पर हैं। सजावट से लेकर प्रसाद तक की व्यवस्थाएं की जा रही  हैं।

Image credits: social media

'राम हलवा' होगा तैयार

नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर 7,000 किलोग्राम 'राम हलवा' तैयार करने जा रहे हैं। जो कि खास राम मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए बनाया जाएगा। जानें इस हलवे की खास रेसिपी।

Image credits: social media

राम हलवा की सामग्री

इस हलवे को तैयार करने में 900 किलोग्राम रवा, 1000 किलो घी, 1000 किलो चीनी, 2000 लीटर दूध, 2500 लीटर पानी, 300 किलो सूखे मेवे और 75 किलो इलायची पाउडर का इस्तेमाल किया जाएगा।

Image credits: social media

घी डालकर सूजी भूनें

पहले एक पैन में घी डालकर सूजी डालें और भूनें। तब तक भूनें जब कि ये सुनहरे रंग की न हो जाए। फिर इसमें गर्म पानी डालें।

Image credits: social media

इलायची पाउडर डालें

अब अच्छी तरह से इसे पकने दें और सूजी पानी सोख लेने दें। अब इसमें इलायची पाउडर डाल लें। साथ ही स्वादानुसार चीनी मिलाएं।

Image credits: social media

तैयार है आपका राम हलवा

अब ऊपर से इसमें दूध को मिलाएं। जब ये पूरी तरह से मिल जाए तो ऊपर से घी डालकर चलाएं। इसके बाद ड्राई फ्रूट्स मिलाएं और हो गया तैयार आपका राम हलवा।

Image credits: social media