Lohri 2024:दिल बोले हड़िप्पा, जब लोहड़ी पर बनाएंगे ये 7 मजेदार स्नैक्स
Food Jan 09 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
आटा लड्डू
नॉर्थ इंडिया में आटे के लड्डू लोहड़ी के दौरान जरूर बनाए जाते हैं, जिसमें आटा, गुड़ और घी का इस्तेमाल किया जाता है और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और गोंद भी डाली जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
दही भल्ले
दही भल्ले भी पंजाब में लोहड़ी के मौके पर जरूर बनाए जाते हैं। जिसे उड़द की दाल से बनाया जाता है और इसके ऊपर दही, इमली की चटनी और ढेर सारे मसाले डालकर फ्लेवर दिया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
रेवड़ी
लोहड़ी की मौके पर रेवड़ी बनाने का विशेष महत्व है। इसे घर पर भी बनाया जा सकता है या बाजार से खरीद कर भी ला सकते हैं। इसे खाने के साथ लोहड़ी की आग में भी डाला जाता है।
Image credits: social media
Hindi
मूंगफली की चिक्की
सर्दियों में मूंगफली की चिक्की खाना वैसे भी बहुत फायदेमंद होता है और जब बात लोहड़ी की हो तो लोहड़ी पर मूंगफली की चिक्की जरूर बनाई जाती है।
Image credits: social media
Hindi
पॉपकॉर्न
पॉपकॉर्न के बिना तो लोहड़ी का त्योहार ही पूरा नहीं होता है। जब लोहड़ी जलाई जाती है तो उसमें पॉपकॉर्न डाले जाते हैं। आप बटर या कैरेमल पॉपकॉर्न भी स्नैक्स के रूप में बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चकली
लोहड़ी के मौके पर आप चावल के आटे, उड़द दाल और ढेर सारे मसाले के साथ डीप फ्राइड क्रंची चकली भी बना सकते हैं। यह स्नेक्स में बहुत मजेदार लगती है।
Image credits: social media
Hindi
पनीर टिक्का
लोहड़ी के मौके पर अगर आप अपने फ्रेंड्स को कुछ मजेदार खिलाना चाहते हैं, तो आप उन्हें मसाले में मैरीनेट किया हुआ पनीर टिक्का बनाकर खिला सकते हैं।