makar sankranti 2024: इस बार संक्रांति पर बनाएं ये मिक्स दाल की खिचड़ी
Food Jan 11 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मिक्स दाल खिचड़ी की सामग्री
1 कप मिक्स्ड दाल (जैसे मूंग दाल, मसूर दाल, तुअर दाल), 1 कप चावल, पकाने के लिए पानी
Image credits: social media
Hindi
खिचड़ी के तड़के के लिए
1 प्याज, 1 टमाटर, लहसुन की 2-3 कलियां, 1 इंच अदरक, 1-2 हरी मिर्च, 1 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच गरम मसाला, नमक स्वादानुसार, 2 बड़े चम्मच घी या तेल
Image credits: social media
Hindi
मिक्स दाल खिचड़ी तैयार करें
मिक्स दाल और चावल को एक साथ तब तक धोएं जब तक पानी साफ न निकल जाए। इन्हें करीब 20-30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। छानकर अलग रख दें।
Image credits: social media
Hindi
खिचड़ी को प्रेशर कुक करें
एक बड़े प्रेशर कुकर या गहरे बर्तन में घी या तेल गर्म करें। जीरा डालें और तड़कने दें। अब इसमें कटा हुआ प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।
Image credits: social media
Hindi
सब्जियों को पकाएं
तड़के में कटा हुआ लहसुन, कसा हुआ अदरक और कटी हुई हरी मिर्च डालें। एक मिनट तक या जब तक कच्ची गंध गायब न हो जाए भून लें। कटे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
Image credits: social media
Hindi
मसाले डालें
हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्च, गरम मसाला और नमक डालें। अच्छी तरह से मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
दाल और चावल डालें
बर्तन में भिगोई और छानी हुई दाल और चावल डालें। कुछ मिनट तक भून लें। 4 कप पानी डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए।
Image credits: social media
Hindi
20-25 मिनट के लिए पकाएं
प्रेशर कुकर का ढक्कन बंद करें और मीडियम आंच पर 3 सीटी आने तक पकाएं। यदि बर्तन का उपयोग कर रहे हैं, तो ढककर धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि दाल और चावल पक न जाएं और नरम न हो जाएं।
Image credits: social media
Hindi
गरमा-गर्म परोसें
प्रेशर कुकर बंद होने के बाद इसकी गैस अपने आप निकलने दें। ताजे धनिये की पत्तियों से सजाएं और दही, अचार या अपनी पसंद के रायते के साथ गरमागरम परोसें।