Refrigerator में कहीं आप भी तो नहीं रखतीं ये 6 Food Item
Food Mar 13 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:stockphoto
Hindi
फ्रिज में स्टोर ना करें ये चीजें
रेफ्रिजरेटर कई प्रकार के फूड को खराब होने से बचाने के लिए रखा जाता है। लेकिन यहां जानें छह चीजें हैं जिन्हें आपको फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।
Image credits: Freepik
Hindi
प्याज
उच्च ह्यूमिडिटी के कारण फ्रिज में रखने पर प्याज नरम और फफूंदयुक्त हो सकता है। साथ ही ये रेफ्रिजरेटर में अन्य फूड्स को भी अपनी गंध प्रदान करते हैं।
Image credits: social media
Hindi
आलू
आलू को फ्रिज में रखने से उनका स्टार्च शर्करा में परिवर्तित हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप पकाने पर किरकिरा अप्रिय स्वाद आ सकता है, साथ ही इन्हें प्याज से भी दूर रखें।
Image credits: freepik
Hindi
लहसुन
फ्रिज में नमी के कारण लहसुन अंकुरित हो सकता है और उसमें फफूंद लग सकती है। लहसुन को सीधी धूप से दूर ठंडी, सूखी जगह, जैसे पेंट्री या अलमारी में रखना सबसे अच्छा है।
Image credits: Pixabay
Hindi
टमाटर
ठंडी के कारण टमाटरों का स्वाद खराब हो सकता है और उनकी बनावट मैली हो सकती है। टमाटरों को कमरे के तापमान पर काउंटरटॉप पर या सीधी धूप से दूर रखें।
Image credits: freepik
Hindi
शहद
फ्रिज में रखने पर शहद क्रिस्टलीकृत हो सकता है और गाढ़ा हो सकता है। इसमें प्राकृतिक संरक्षक होते हैं और यह खराब नहीं होता है, इसलिए इसे फ्रिज में रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Image credits: Getty
Hindi
ब्रेड
ब्रेड को फ्रिज में रखने से वह सूख सकती है और जल्दी बासी हो सकती है। इसके बजाय, ब्रेड को कमरे के तापमान पर किसी ठंडी, सूखी जगह, जैसे ब्रेड बॉक्स या पेंट्री में स्टोर करें।