काली मिर्च से अजवाइन तक घर में आसानी से उगाएं ये 7 देसी मसाले
Food Jul 14 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Wikipedia
Hindi
धनिया
आप धनिया के बीज को मिट्टी में बोएं। इससे हरा धनिया के साथ ही आपको कुछ समय बाद धनिया के बीज भी मिल जाएंगे, जिसे सूखाकर आप पाउडर बना सकते हैं।
Image credits: Wikipedia
Hindi
मेथी
मेथी के दोनों को सीधे मिट्टी में बो दें और इसे सूरज की रोशनी में रखें, रोजाना पानी डालें। इससे आपको मेथी की पत्तियों के साथ ही मेथी के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे।
Image credits: Wikipedia
Hindi
हल्दी
आप हल्दी को घर में भी उगा सकते हैं। हल्दी की जड़ को मिट्टी में बोएं और इसे रोजाना पानी दें। जब हल्दी की गांठ तैयार हो जाए, तो उसे सूखाकर पीस लें।
Image credits: Wikipedia
Hindi
अदरक
अदरक भी घर में आसानी से उग जाती है। आप अदरक के जड़ को मिट्टी में बोएं। नियमित रूप से पानी दें और मिट्टी को नम रखें और कुछ ही दिनों में अदरक का गांठ आ जाएगी।
Image credits: Wikipedia
Hindi
अजवाइन
घर में अजवाइन लगाना भी बहुत आसान है। आप अजवाइन के बीज को मिट्टी में बोएं। इसमें थोड़ा पानी डालें, कुछ ही हफ्तों में अजवाइन की पत्ती और फिर बीज निकलने लगेंगे।
Image credits: Wikipedia
Hindi
काली मिर्च
घर में काली मिर्च उगाने के लिए इसके बीज को एक बड़े से गमले में बोएं। मिट्टी के साथ खाद डालें। इसे लगाने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर जुलाई तक है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
लाल मिर्च
किचन गार्डन में आसानी से मिर्च उगाई जा सकती है। इसके लिए मिर्ची के बीज या इसकी जड़ को मिट्टी में बोएं। इसे ज्यादा धूप और पानी की भी जरूरत नहीं होती है।