Hindi

काली मिर्च से अजवाइन तक घर में आसानी से उगाएं ये 7 देसी मसाले

Hindi

धनिया

आप धनिया के बीज को मिट्टी में बोएं। इससे हरा धनिया के साथ ही आपको कुछ समय बाद धनिया के बीज भी मिल जाएंगे, जिसे सूखाकर आप पाउडर बना सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

मेथी

मेथी के दोनों को सीधे मिट्टी में बो दें और इसे सूरज की रोशनी में रखें, रोजाना पानी डालें। इससे आपको मेथी की पत्तियों के साथ ही मेथी के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

हल्दी

आप हल्दी को घर में भी उगा सकते हैं। हल्दी की जड़ को मिट्टी में बोएं और इसे रोजाना पानी दें। जब हल्दी की गांठ तैयार हो जाए, तो उसे सूखाकर पीस लें।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अदरक

अदरक भी घर में आसानी से उग जाती है। आप अदरक के जड़ को मिट्टी में बोएं। नियमित रूप से पानी दें और मिट्टी को नम रखें और कुछ ही दिनों में अदरक का गांठ आ जाएगी।

Image credits: Wikipedia
Hindi

अजवाइन

घर में अजवाइन लगाना भी बहुत आसान है। आप अजवाइन के बीज को मिट्टी में बोएं। इसमें थोड़ा पानी डालें, कुछ ही हफ्तों में अजवाइन की पत्ती और फिर बीज निकलने लगेंगे।

Image credits: Wikipedia
Hindi

काली मिर्च

घर में काली मिर्च उगाने के लिए इसके बीज को एक बड़े से गमले में बोएं। मिट्टी के साथ खाद डालें। इसे लगाने का सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर जुलाई तक है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

लाल मिर्च

किचन गार्डन में आसानी से मिर्च उगाई जा सकती है। इसके लिए मिर्ची के बीज या इसकी जड़ को मिट्टी में बोएं। इसे ज्यादा धूप और पानी की भी जरूरत नहीं होती है। 

Image Credits: Wikipedia