Hindi

Chocolate day पर बनाएं Nutty चॉकलेट, डेरी मिल्क-5 स्टार होगी फेल

Hindi

होममेड चॉकलेट की सामग्री

1 कप कोको पाउडर, 1/2 कप कोकोआ बटर , 1/4 कप शहद या मेपल सिरप, 1 चम्मच वेनिला एसेंस, चुटकी भर नमक, नट्स (काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट)

Image credits: Freepik
Hindi

कोकोआ बटर पिघलाएं

सबसे पहले 1/2 कप कोकोआ बटर मापें और इसे डबल बॉयलर या माइक्रोवेव में 30-30 सेकेंड के लिए पिघलाएं, यह ध्यान रखें कि यह ज्यादा गर्म न हो।

Image credits: Freepik
Hindi

कोको पाउडर मिलाएं

एक बार जब कोकोआ बटर पिघल जाए तो इसे आंच से उतार लें। कोको पाउडर को धीरे-धीरे छान लें, लगातार हिलाते रहें ताकि कोई गांठ न रहे। चिकने बैटर के लिए व्हिस्क या स्पैटुला का उपयोग करें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्वीटनर और वेनिला एसेंस एड करें

चॉकलेट के मिश्रण में शहद या मेपल सिरप मिलाएं। फिर इसमें वेनिला एसेंस और एक चुटकी नमक मिलाएं। तब तक हिलाएं जब तक कि सब कुछ अच्छी तरह से मिल न जाए और चिकना न हो जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

मनपसंद के ड्राई फ्रूट्स मिलाएं

चॉकलेट में नट्स के क्रिस्पी टेक्सचर के लिए आप काजू, बादाम, पिस्ता, अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स को बारीक काट लें। उन्हें ड्राई रोस्ट कर लें और फिर चॉकलेट के मिश्रण में मिलाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

मिश्रण को सांचे में डालें

चॉकलेट मिश्रण को सिलिकॉन मोल्ड या लाइन वाली बेकिंग डिश में डालें। एयर के बबल को हटाने के लिए काउंटर पर सांचे को धीरे से थपथपाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट सेट करें

चॉकलेट को लगभग 1-2 घंटे के लिए या जब तक चॉकलेट पूरी तरह से सेट न हो जाए, रेफ्रिजरेटर में रखें। आप उन्हें लगभग 15 मिनट के लिए फ्रीजर में रख सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चॉकलेट निकालें और एंजॉय करें

चॉकलेट सेट हो जाने पर इसे सांचों से निकाल लीजिए और घर में बनी चॉकलेट का मजा लें। आप इन चॉकलेट्स को रेफ्रिजरेटर में एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर भी कर सकते हैं। 

Image credits: Freepik

बारिश में नहीं खराब होगी सब्जियां, ऐसे करें लॉन्ग टर्म के लिए स्टोर

बारिश में खूब खाएं ये समोसा, पेट नहीं निकलेगा बाहर,फिगर भी रहेगा मेंटन

मानसून में भी बच्चे रहेंगे फिट, लंच बॉक्स में रखें ये 7 हेल्दी डिश

बारिश में नमी के कारण खराब नहीं होंगे मसाले-दाल, अपनाएं ये नुस्खा