Hindi

लौकी करेगी पनीर को फेल! बच्चों के लिए घर में बनाएं 7 देसी डिशेज

Hindi

लौकी का हलवा

यह एक मिठाई है जो कद्दूकस की हुई लौकी को मावा, चीनी, दूध और भुने हुए मेवों के साथ घी में पकाकर बनाई जाती है। इसे खाने के बाद सब उंगलियां चाटते रह जाएंगे। 

Image credits: social media
Hindi

लौकी कोफ्ता

बेसन और मसालों के साथ कद्दूकस की हुई लौकी को कोफ्ते के आकार में बनाकर बनाई जाने वाली एक शानदार करी है। जिसे डीप फ्राई किया जाता है और फिर टमाटर-प्याज की ग्रेवी में डुबोया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लौकी पकौड़ा

यह गहरे तले हुए पकौड़े शाम के नाश्ते के एक बेस्ट ऑप्शन है जो कद्दूकस की हुई लौकी में बेसन, नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और धनिया पत्ती मिलाकर बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लौकी चना दाल

यह एक सरल और हेल्दी करी है जो भीगी हुई चना दाल को घी, कटी हुई लौकी, हरी मिर्च, टमाटर, लहसुन, नमक और हल्दी पाउडर के साथ प्रेशर कुकर में पकाकर बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

लौकी का रायता

कद्दूकस की हुई लौकी को जीरा और हरी मिर्च के साथ घी में भूनकर और फिर दही में मिलाकर बनाते हैं। भुना हुआ जीरा पाउडर, नमक, चीनी और काली मिर्च इसके स्वाद को बढ़ा देती है।

Image credits: social media
Hindi

लौकी दो प्याजा

लौकी और ढेर सारे कटे हुए प्याज के साथ पिसे हुए मसालों को सेमी ड्राई ग्रेवी में पकाया जाता है। इसे तवा या तंदूरी रोटी के साथ परोसकर तरीफें बटोरें।

Image credits: social media
Hindi

लौकी भुजिया

यह एक साइड डिश है जिसे कटी हुई लौकी को घी या सरसों के तेल में हल्दी पाउडर, हरी मिर्च, लहसुन की कलियों और नमक के साथ पकाया जाता है।

Image Credits: social media