कम मेहनत के बनाना है मजेदार गुजिया तो ट्राई करें हलवाई की यह ट्रिक
Food Mar 14 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
गुजिया की सामग्री
1 कप सूजी, 1/2 कप मैदा, 1/2 कप खोया, 1/4 कप पिसी हुई चीनी, 2 बड़े चम्मच घी, 1/4 कप कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, गुजिया का सांचा और तलने के लिए तेल या घी।
Image credits: social media
Hindi
आटे के लिए
एक बाउल में सूजी, मैदा और घी को मिला लें। मिश्रण को रगड़ें जब तक यह ब्रेडक्रंब जैसा न हो जाए। धीरे-धीरे पानी डालें और चिकना आटा गूंथ लें। आटे को ढककर 15-20 मिनिट के लिए रख दें।
Image credits: social media
Hindi
स्टफिंग के लिए
एक पैन गरम करें और खोया को हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें। कटे हुए सूखे मेवे डालें और एक मिनट तक भून लें। आंच से उतार लें और मिश्रण को ठंडा होने दें।
Image credits: social media
Hindi
चीनी और इलायची मिलाएं
ठंडा होने पर पिसी चीनी और इलायची पाउडर डालें। साथ ही अपनी पसंद के कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
Image credits: social media
Hindi
गुजियां को आकार दें
आटे से बराबर आकार की लोइयों बेल लें। इसके बीच में एक चम्मच खोया-ड्राई फ्रूट भरें। किनारों पर पानी लगाएं और इसे मोड़ें। गुजिया मोल्ड का उपयोग करके किनारों को दबाकर सील कर दें।
Image credits: social media
Hindi
गुजिया फ्राई करें
तलने के लिए एक गहरे पैन में तेल या घी गरम करें। इसमें धीरे से गुजिया डालें और सभी तरफ से गोल्डन ब्राउन और कुरकुरा होने तक तलें।
Image credits: social media
Hindi
गुजिया को सर्व करें
तली हुई गुजिया को तेल से निकालकर पेपर नैपकीन में रख लीजिए। परोसने से पहले इन्हें पूरी तरह ठंडा होने दें।