Hindi

Iftar Recipes:इफ्तार के लिए बनाएं ये 10 हेल्दी स्नैक्स

Hindi

स्टफ्ड डेट्स विद ब्लू चीज़

खजूर के अंदर ब्लू चीज़ को भरकर यानी स्टफ्ड करके खाना एक हैवेन एक्सपीरियंस देता है। इसमें थोड़ा सा ट्विस्ट देने के लिए अजमोद डालें।

Image credits: social media
Hindi

हलीम के कबाब

मीट और दाल मिलाकर हलीम कबाब बनाया जाता है। सॉफ्ट और जूसी डिश को आप इफ्तार पार्टी के लिए बना सकते हैं। यह हेल्दी और टेस्टी होता है।

Image credits: social media
Hindi

नमकीन सेवइयां

इसे बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है। सेवइयों को हल्का फ्राई कर लें। फिर मूंगफली, प्याज, टमाटर को फ्राई करके इसमें थोड़ा सॉस डालें। इसके बाद सेवइयों को डालकर पकाएं। 

Image credits: social media
Hindi

कीमा समोसा

आटे के पॉकेट में कीमा मसाला भरकर कीमा समोसा तैयार किया जाता है। इसे हंग कर्ड के डिप के साथ परोसा जाता है। यह टेस्ट के साथ हेल्दी भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

बोटी कबाब

मसाले और हर्ब्स में मैरीनेट किए गए मटन के टुकड़े को बेक या फिर बारबेक्यू पर ग्रिल किया जा सकता है। यह एक बेहतरीन स्नैक का विकल्प होता है।

Image credits: social media
Hindi

चिकन शावर्मा

चिकन शावर्मा मध्य पूर्व में बेहद फेमस डिश है। चिकन को दही के साथ मैरिनेट करके पकाया जाता है। फिर इसे पीटा ब्रेड, सॉस के साथ डालकर लपेटा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पालक के पकौड़े

इफ्तार पर आप पालक पकौड़े भी ट्राई कर सकते हैं। इसे बनाने में बहुत ही कम वक्त लगता है और खाने में हेल्दी भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

चिकन नगेट्स

बोनलेस चिकन को अच्छी तरह पीसकर और इसमें लेमन जूस,सोया सॉस और बटर डालकर मिश्रण तैयार किया जाता है। फिर मैदा के घोल में डालकर इसे फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मटन टकाटक लाहौरी स्टाइल

इफ्तार पर लाहौरी स्टाइल में मटन टकाटक भी बना सकते हैं। राजमा, मटन ब्रेन को कई तरह के मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है और इसे मीठी ब्रेड के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फ्राइज

आप इफ्तार के लिए आलू फ्राइज भी बना सकते हैं। इसे बच्चे काफी पसंद करते हैं। आप चाहे तो इसे तैयार करके फ्रोजन भी कर सकते हैं। खाने के वक्त फ्राई करें।

Image credits: social media

Refrigerator में कहीं आप भी तो नहीं रखतीं ये 6 Food Item

वडा पाव ही नहीं ये 8 महाराष्ट्रीयन डिश चखकर गेस्ट हो जाएंगे खुश

Oatmeal से Idli तक, मोटापा पिघलाने के लिए वीक में खाएं ये 7 Breakfast

इफ्तार पार्टी के दूर-दूर से आ जाएंगे मेहमान, बनाएं ये 8 मजेदार स्नैक्स