Food

Winter में मेहमानों को पिलाएं कैरेमल टी, नोट करें 7 मिनट वाली रेसिपी

Image credits: freepik

चाय के बिना महफिल अधूरी

भारत में चाय एक भावना है। चाय की चुस्की के बैगर महफिल अधूरी मानी जाती है। इसलिए जब भी घर में बैठकी हो तो टेस्टी चाय पीने की उम्मीद हर किसी के अंदर होती है।

Image credits: freepik

कैरेमल टी से महफिल बनाए गुलजार

रेस्टोरेंट में कैरेमल स्टाइल चाय पीकर यह सोचते होंगे कि काश ये घर पर भी हम बना पाते। तो चलिए बताते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल कैरेमल टी बनाने का तरीका।

Image credits: freepik

कैरेमल टी बनाने की सामग्री

4 बड़े चम्मच चीनी

1/4 कप पानी

2 चम्मच चाय पत्ती

3/4 कप दूध

दालचीनी का एक टुकड़ा

वेनिला डालें।

Image credits: social media

बनाने की विधि स्टेप-1

चाय के पैन में चीनी डाले और उसमें एक बड़ा चम्मच पानी डालें।धीमी आंच पर रखें, पैन को बीच-बीच में घुमाते रहें, जब तक कि चीनी पिघल न जाए और कैरामेलाइज़ न हो जाए।

Image credits: youtube

स्टेप-2

जैसे ही चीनी का रंग गोल्डन हो जाए इसमें पानी डालें और खौलने दें। फिर इसमें दालचीनी और चाय पत्ती डाले और अच्छी तरह उबलने दें।

Image credits: youtube

स्टेप-3

दूध डालें और इसे पकने तक पकने दें। 3 मिनट तक उबलने के बाद गैंस बंद कर दें और इसमें वेनिला की कुछ बूंद डालें। चाय को छान लें और थोड़े बिस्कुट के साथ गरमागरम परोसें!

Image credits: Freepik