Hindi

बच गया है क्रिसमस का केक तो उससे बनाएं डिलीशियस केक लॉलीपॉप

Hindi

केक लॉलीपॉप की सामग्री

बचा हुआ केक, 1/2 कप फ्रॉस्टिंग, चॉकलेट चिप्स (कोटिंग के लिए), लॉलीपॉप स्टिक्स, स्प्रिंकलर्स सजावट के लिए

Image credits: Social media
Hindi

केक पॉप मिश्रण तैयार करें

बचे हुए केक को अपने हाथों या फूड प्रोसेसर का उपयोग करके बारीक टुकड़ों में तोड़ लें और इसे क्रम्बल कर लें।

Image credits: Social media
Hindi

लॉलीपॉप का बेस रेडी करें

एक मिक्सिंग बाउल में क्रम्बल किया हुआ केक और फ्रॉस्टिंग डालें। अच्छी तरह मिक्स होने तक मिलाएं। ये इतना नम होना चाहिए कि गोले बनाते समय उसका आकार बना रहे।

Image credits: Social media
Hindi

केक बॉल्स को आकार दें

केक मिश्रण के छोटे हिस्से लें और उन्हें अपने हाथों का उपयोग करके समान आकार की बॉल में रोल करें। उन्हें एक प्लेट पर रख दें। इसमें लॉलीपॉप स्टिक डालें।

Image credits: Social media
Hindi

चॉकलेट ग्लेज करें तैयार

चॉकलेट चिप्स पिघलाएं (आप व्हाइट और डार्क दोनों चॉकलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं) और हर एक लॉलीपॉप स्टिक को पिघली हुई चॉकलेट में डुबोएं। फिर इसके ऊपर कुछ कलरफुल स्प्रिंकलर छिड़कें।

Image credits: Social media
Hindi

केक पॉप्स को सेट करें

केक पॉप्स को सख्त होने के लिए लगभग 20-30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर में रखें। इससे चॉकलेट उसपर अच्छी तरह से कोट हो जाएगी।

Image credits: Social media
Hindi

केक पॉप्स सर्व करें

केक पॉप्स को फ्रिज से निकालकर कमरे के तापमान पर सेट होने दें, फिर बच्चों को या बड़ों को स्नैक्स के रूप में इसे सर्व करें।

Image Credits: Social media