Hindi

डेरी मिल्क आमलेट से ओरियो पकोड़ा तक...2023 में वायरल हुए ये Yuk Food

Hindi

डेरी मिल्क आमलेट

दिल्ली में आमलेट वाले अंकल ने साल 2023 में डेरी मिल्क आमलेट बनाया, जो खूब फेमस हुआ। इस आमलेट को बनाने के लिए उन्होंने अंडों के साथ डेरी मिल्क को कद्दूकस करके डाला।

Image credits: social media
Hindi

टोमेटो आइस क्रीम रोल

साल 2023 में टोमेटो आइस क्रीम रोल भी काफी चर्चा में रहा, जिसमें आइसक्रीम ट्रे पर आइसक्रीम बैटर के साथ टमाटर स्लाइस डालकर स्ट्रीट वेंडर ने इसके आइसक्रीम रोल बना दिए।

Image credits: social media
Hindi

ओरियो पकोड़ा

सोशल मीडिया पर ओरियो बिस्किट का पकोड़ा भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें प्याज या पनीर से हटकर पकोड़े में मीठे ओरियो बिस्किट डालकर इसे डीप फ्राई कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

एप्पल इडली

साल 2023 में एप्पल इडली भी खूब चर्चा में रही, इसे बनाने के लिए इडली के बैटर में छोटे-छोटे एप्पल के पीस काटकर डाल दिया और इसको स्टीम करके इडली बनाई।

Image credits: social media
Hindi

फ्रूट चाय

साल 2023 में फ्रूट चाय भी खूब वायरल हुई। इसमें केला, चीकू, सेब जैसे कई फल डालकर चाय बनाकर सर्व की गई।

Image credits: social media
Hindi

रम चाय

ग्रीन टी, ब्लैक टी जैसी चाय को छोड़कर इस बार शराब यानी कि रम टी बहुत सुर्खियों में रही। इसमें ओल्ड मोंक रम डालकर चाय को नशीला बना दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

वनीला पानी पूरी

इंटरनेट पर वीयर्ड फूड एक्सपेरिमेंट में इस साल वनीला पानी पूरी की रेसिपी भी खूब वायरल हुई। इसमें पानी पुरी के अंदर आलू की जगह वनीला आइसक्रीम डालकर सर्व किया गया।

Image credits: social media

Oats v/s Dalia? डाइट में क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद

7 सबसे सस्ते हाई प्रोटीन फूड्स, जो शाकाहारियों के लिए हैं बेस्ट

Protein Bars खाने के 6 नुकसान, आपको जरूर पता होने चाहिए

चिकन के हैं लवर, तो इन 10 Chicken डिश को जरूर करें ट्राई