Hindi

इस टिप्स की मदद से घर पर बनाएं ढाबे वाली सरसों का साग

Hindi

सरसों का साग बनाने की सामग्री

500 ग्राम सरसों का साग

1/4kg पालक और बथुआ

2 हरी मिर्च कटी हुई

1 बड़ा चम्मच बारीक कटा अदरक

5 बारीक कटा हुआ लहसुन

2 बारिक कटा हुआ प्याज

2 बड़े चम्मच मक्के का आटा

नमक

1/2 कप घी या मक्खन

Image credits: social media
Hindi

तड़का के लिए

2 बड़े चम्मच घी

1 चम्मच जीरा

कटी हुई लहसुन की कलियां

Image credits: social media
Hindi

सरसों का साग बनाने की विधि, स्टेप-1

सरसों का साग, पालक और बथुआ को अच्छी तरह धो लें। इन्हें बारिक काट लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

कटी हुई हरी सब्जियों को कटी हुई अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और थोड़े से नमक के साथ प्रेशर कुक करें। लगभग 2-3 सीटी आने तक या साग के नरम और अच्छी तरह पकने तक पकाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

पकने के बाद, हरी सब्जियों को हैण्ड ब्लेंडर या मिक्सर में पीसकर मोटा पेस्ट बना लें। आप साग को मैश करने के लिए करछुल के पिछले हिस्से का भी उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

एक अलग पैन में घी या मक्खन गर्म करें। कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा भूरा होने तक भूनें।कटे हुए टमाटर डालें और तब तक पकाएं जब तक टमाटर नरम न हो जाएं और तेल अलग न होने लगें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

पैन में दरदरा मिश्रित साग मिश्रण डालें। इसे धीमी आंच पर बीच-बीच में हिलाते हुए लगभग 15-20 मिनट तक उबलने दें। साग में मक्के का आटा डालें और इसे अच्छी तरह मिला दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

तड़का लगाने के लिए एक छोटे पैन में घी गर्म करें। जीरा और कटा हुआ लहसुन डालें। लहसुन को सुनहरा भूरा होने तक भूनिये।तड़के को साग के ऊपर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

सर्व करें

मक्की की रोटी और ऊपर से मक्खन का एक बड़ा टुकड़ा डालकर गरमागरम परोसें।

Image credits: freepik

22 जनवरी को मना रहे है दिवाली, तो झटपट भोग के लिए बना लें ये गुजिया

22 जनवरी को नाश्ते में बनाएं ये UP की फेमस बेड़मी पूरी

जी ललचाए रहा न जाए... तो घर पर ही बना लें अयोध्या की फेमस जलेबी

भारत की ये ड्रिंक बनी दुनिया की दूसरी बेस्ट non-alcoholic drink