Food

Eggless Mayonnaise कैसे बनाएं? जिससे धन और धर्म दोनों बचे रहें!

Image credits: social media

ऐगलेस मेयोनीज की रेसिपी

पास्ता, सैंडविच, पिज्जा सभी में मेयोनीज का इस्तेमाल होता है। लेकिन बाजार में ज्यादातर अंडे से बनी मेयोनीज मिलती है जिसे शाकाहारी लोग नहीं खाते हैं। जानें ऐगलेस मेयोनीज की रेसिपी।

Image credits: social media

मेयोनीज बनाने की सामग्री

बिना अंडे की मेयोनीज बनाने के लिए चीनी 1 चम्मच, राई पाउडर 1 चम्मच, क्रीम 1 कप, नमक आधा चम्मच, मैदा 2 चम्मच, विनेगर 1 चम्मच, काली मिर्च 1 चम्मच, रिफाइंड ऑइल 4 चम्मच चाहिए होगा।

Image credits: social media

कैसे बनाएं मेयोनीज

मेयोनीज के लिए एक बड़े बाउल में क्रीम लें और इसमें मैदा मिक्स करें। अब इसमें नींबू का रस, सिरका और आधा चम्मच नमक मिलाएं। सभी को हैंड ब्लेंडर की मदद से अच्छे से मिक्स करें। 

Image credits: social media

इंग्रीडियंट्स को अच्छे से फेंटे

हैंड ब्लेंडर से सारे इंग्रीडियंट्स को फेंटने में 1 मिनट का समय लगेगा। हैंड ब्लेंडर न हो तो चम्मच की मदद से इसे अच्छे से 5 मिनट फेंट सकते हैं। आपको क्रीमी सा मेयोनीज दिखने लगेगी।

Image credits: social media

फ्रिज में रखकर करें सेट

इसे किसी एयरटाइट कांच के जार में भरें और फिर फ्रिज में रखकर सेट करें। आपका बिना अंडे का मेयोनीज तैयार है। फ्रिज में मेयोनीज 15 दिन तक खराब नहीं होती है।

Image credits: social media

हर्ब डालकर बढ़ाएं स्वाद

मेयोनीज में आप हर्ब डालकर इसे अलग अलग स्वाद का भी बना सकते हैं। जब भी आपका सैंडविच, बर्गर और पास्ता खाने का मन हो तब आप इस मेयोनीज को फ्रिज से निकालें और खाएं।

Image credits: social media