Hindi

SWIGGY पर ऑर्डर हुई दम बिरयानी की रेसिपी इस बार करें घर पर ट्राई

Hindi

चिकन मेरिनेशन के लिए

1 किलो चिकन, 1 कप दही, 2 बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 2 प्याज, 2 चम्मच लाल मिर्च , 1/2 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच बिरयानी मसाला, पुदीने की पत्तियां, धनिया पत्ती, नमक और नींबू का रस।

Image credits: freepik
Hindi

चावल के लिए

3 कप बासमती चावल, 4-5 कप पानी, (तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची, लौंग), नमक, केसर के धागे गर्म दूध में भिगोए, तले हुए प्याज, पुदीने की पत्तियां और धनिया की पत्तियां कटी हुई, घी या तेल।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन को मैरीनेट करें

चिकन को दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, तले हुए प्याज, लाल मिर्च, हल्दी, बिरयानी मसाला, पुदीना और हरा धनिया, नींबू का रस और नमक मिलाकर मैरीनेट करके रातभर के लिए रेफ्रिजरेट करें।

Image credits: freepik
Hindi

चावल को पकाएं

एक बड़े बर्तन में पानी उबालें और उसमें साबुत मसाले (तेजपत्ता, दालचीनी, इलायची, लौंग) और नमक डालें। भीगे हुए चावल को छान लें और उबलते पानी में डाल दें।

Image credits: freepik
Hindi

इस स्टेज तक चावल को पकाएं

चावल के 70-80% पक जाने तक पकाएं। यह थोड़ा सख्त लेकिन लगभग पका हुआ होना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

बिरयानी को लेयर करें

एक भारी तले वाले पैन या बिरयानी पॉट में नीचे घी डालें, फिर मैरीनेट किया हुआ चिकन का आधा भाग डालें। फिर पके हुए चावल का आधा भाग चिकन के ऊपर फैलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

बिरयानी की दूसरी लेयर तैयार करें

चावल के ऊपर तले हुए प्याज, कटी हुई पुदीना की पत्तियां और हरा धनिया छिड़कें। बचे हुए चिकन और चावल को दोबारा इसी तरह लेयर करें।

Image credits: freepik
Hindi

केसर और घी का फ्लेवर दें

ऊपरी परत पर केसर का भिगोया हुआ दूध छिड़कें और घी डालें, फिर बर्तन को टाइट-फिटिंग ढक्कन से सील करें या आटे की सील का उपयोग करें।

Image credits: pexels
Hindi

दम पर बिरयानी पकाएं

बिरयानी के पॉट को एक तवे के ऊपर रखकर धीमी आंच पर लगभग 30-40 मिनट तक पकाएं या जब तक कि चिकन और चावल पूरी तरह से पक न जाए।

Image credits: pexels
Hindi

गर्म बिरयानी सर्व करें

बिरयानी की परतों को धीरे से मिलाएं। तैयार हैदराबादी बिरयानी को रायता या सालन के साथ गरमा गरम परोसें।

Image Credits: pexels