Hindi

कढ़ाई में नहीं सिर्फ 1 बूंद तेल से इसमें बनाए सॉफ्ट और स्पंजी दही वड़े

Hindi

वड़े के लिए सामग्री

1 कप धुली उड़द दाल, 1/4 कप मूंग दाल, 1 इंच अदरक का टुकड़ा, 2 हरी मिर्च, नमक स्वाद अनुसार, अप्पे मेकर को चिकना करने के लिए तेल।

Image credits: facebook
Hindi

मसाला दही के लिए

गाढ़ा दही (फेंटा हुआ), इमली की चटनी, हरी चटनी, भुना हुआ जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, कटा हरा धनिया और सेव।

Image credits: facebook
Hindi

वड़ा बैटर तैयार करें

उड़द दाल और मूंग दाल को अलग-अलग 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। पानी निकाल दें और दोनों दालों को अलग-अलग पीसकर मुलायम पेस्ट बना लें। दोनों दालों को एक बाउल में मिला लें।

Image credits: facebook
Hindi

बैटर को सिजनिंग करें

दाल के मिश्रण में कसा हुआ अदरक, कटी हुई हरी मिर्च और नमक डालें और इसे अच्छे से मिलाकर फेंटे और एक फल्फी बैटर तैयार कर लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अप्पे मेकर का उपयोग

अप्पे मेकर को पहले से गरम कर लीजिए और सांचे में तेल लगाकर हल्का सा चिकना कर लीजिए।

Image credits: youtube
Hindi

वड़ों को सेंके

हर सांचे में थोड़ी मात्रा में बैटर डालें, उन्हें आधा भर दें। मीडियम आंच पर ढककर पकाएं जब तक कि निचली सतह गोल्डन ब्राउन रंग की न हो जाए। पलटकर दूसरी तरफ से भी ऐसे ही सेंक लीजिए।

Image credits: youtube
Hindi

दही वड़ा असेंबल करें

जब वड़े पक जाएं और थोड़ा ठंडा हो जाएं तो उन्हें 8-10 मिनट के लिए गुनगुने पानी में भिगो दें। हथेलियों के बीच दबाकर धीरे-धीरे एक्स्ट्रा पानी निचोड़ लें।

Image credits: Pinterest
Hindi

दही वड़ों को सर्व करें

भीगे हुए वड़ों को एक सर्विंग डिश में रखें। वड़ों के ऊपर अच्छी तरह फेंटा हुआ दही डालें। दही के ऊपर इमली की चटनी और हरी चटनी, चाट मसाला, धनिया पत्ती और सेव से सजाएं और सर्व करें।

Image Credits: Pinterest