Hindi

करेला नहीं लगेगा कड़वा, ऐसे बनाएं भरवा Karela

Hindi

करेला है पोषक का खजाना

करेले में आयरन, विटामिन C, मैंगनीज, पोटैशियम और जिंक जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसकी सब्जी सेहत के लिए बेहद लाभकारी मानी जाती है।

Image credits: pexels
Hindi

भरवा करेला है जानदार

भरवा करेले में डलने वाले मसाले इस सब्जी का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं। इसकी स्टफिंग सही हो तो फिर करेला का कड़वापन आपको परेशान नहीं करता है।

Image credits: social media
Hindi

भरवा करेला बनाने की सामग्री

करेले : 4-5

अदरक-लहसुन का पेस्ट-2 चम्मच

प्याज: 2 (बारीक कटा हुआ)

बेसन : 2 बड़े चम्मच

अमचूर: 1 चम्मच

धनिया पाउडर: 1 चम्मच

जीरा पाउडर: 1 चम्मच

हल्दी पाउडर: 1/2 चम्मच

नमक 

तेल: 4 बड़े चम्मच

Image credits: social media
Hindi

बनाने की विधि स्टेप-1

करेलों को धोकर छील लीजिये। फिर उन्हें लंबवत चीरा लगाएं और सारे बीज निकाल दें। इसके बाद 30 मिनट नमक लगाकर अलग रख दें। इससे कड़वाहट कम होती है।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

स्टफिंग के लिए मसाला तैयार करें। एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें।कटा हुआ प्याज, लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालें। प्याज को सुनहरा भूरा होने तक भूनें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

स्टफिंग मिश्रण में नमक, बेसन, अमचूर, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर मिलाएं। जब यह अच्छी तरह भुन जाए और स्टफिंग सूख जाए तो आंच से उतार लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

इसके बाद करेले में तैयार स्टफिंग को भर लें। चीरा जहां लगा है वहां धागे से बांध दें, ताकि स्टफिंग ना निकलें। इसके बाद पैन में तेल डाले और भरवां करेलों को डालें और धीमी आंच पर पकाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

करेला जब हर तरफ से पक जाए और सुनहरा हो जाए तो फिर उसे निकाल लें। आप इसे चावल, या रोटी के साथ सर्व करें। इसे फ्रीज में कुछ दिन तक स्टोर भी कर सकती हैं।

Image credits: youtube

बिना गैस के इस तरह बनाएं एकदम क्रिस्पी और कुरकुरी भिंडी

पकौड़ा से लेकर पराठा तक, फूल गोभी से बनाएं 7 सुपर टेस्टी डिश

आम के अचार से लेकर पंचामृत तक 10 रेसिपी हुई 2023 में सबसे ज्यादा सर्च

मेथी पराठा से लेकर मिसल पाव तक, Winter में बनाएं 9 ब्रेकफास्ट