Hindi

Christmas 2023 Drinks: क्रिसमस पर ट्राई करें ये 5 टेस्टी ड्रिंक्स

Hindi

Eggnog (एग्नॉग)

एक पैन में दूध गर्म करें। फिर क्रीम, चीनी,वेनिला, दालचीनी और जायफल मिलाएं। अंडे की जर्दी को गर्म दूध में मिलाएं। गाढ़ा होने तक पकाएं। फिर छान लें और इसे फ्रीज में ठंडा कर लें। 

Image credits: social media
Hindi

Mulled Wine (मल्ड वाइन)

रेड वाइन में शहद, संतरा, लौंग, दालचीनी और स्टार ऐनीज़ को डालकर 20 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। फिर इसे छानकर गरमागरम परोसे।

Image credits: pexels
Hindi

पुदीना हॉट चॉकलेट

एक पैन में 2 कप दूध डालें। फिर क्रीम,कोको पाउडर और चीनी को डालें। जब दूध में  मिश्रण अच्छी तरह मिल जाएं तो इसमें पुदीने का अर्क डालें।व्हीप्ड क्रीम के साथ इसे सर्व करें।

Image credits: pexels
Hindi

Cranberry Mule

एक गिलास में बर्फ डालें। फिर इसमें 2 औंस वोदका डालें। फिर क्रैनबेरी जूस डालें। इसके बाद जिंजर बियर डालें। फिर क्रैनबेरी और रोज़मेरी की एक टहनी से गार्निश करें।

Image credits: social media
Hindi

White Christmas Mojito

एक गिलास में पुदीने की पत्तियों को मसल लें। फिर 2 औंस रम डालें। 1 औंस नारियल का दूध इसमें मिलाएं।फिर सिरप डालें। अच्छी तरह मिलाने के बाद बर्फ और सोडा डालें। 

Image Credits: social media