Hindi

2023 में 1 शख्स ने  Swiggy से मंगवाया इतना महंगा खाना कि आ जाएगा बंगला

Hindi

स्विग्गी की हालिया रिपोर्ट

फूड डिलीवरी एप स्विग्गी ने हाउ इंडिया स्विग्गी'ड इन 2023 नाम से अपनी एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उसने इस साल किस तरह से लोगों ने कितना ऑर्डर किया इस बारे में बताया है।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई के शख्स ने किया 42 लाख का खाना ऑर्डर

सबसे हैरान कर देने वाली बात साल 2023 में मुंबई के एक शख्स ने स्विग्गी से 42.3 लाख रुपए का खाना मंगवाया है।

Image credits: social media
Hindi

इस शख्स ने मंगवाया 207 पिज़्ज़ा

भुवनेश्वर के रहने वाले एक शख्स ने एक दिन हाउस पार्टी के लिए स्विग्गी से 207 पिज़्ज़ा का आर्डर किया।

Image credits: social media
Hindi

269 फूड आइटम एक बार में किए गए ऑर्डर

स्विग्गी की सालाना रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर झांसी में एक यूजर ने एक पार्टी के लिए 269 आइटम्स एक ही बार में आर्डर किए थे।

Image credits: social media
Hindi

वर्ल्ड कप फाइनल मैच में हर मिनट ऑर्डर हुआ पिज़्ज़ा

19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस दिन स्विग्गी पर हर मिनट 188 पिज़्ज़ा आर्डर किए गए।

Image credits: social media
Hindi

बिरयानी बनी इस साल सबकी फेवरेट

साल 2023 में भारत के लोगों ने हर सेकंड ढाई प्लेट बिरयानी आर्डर की, जिसमें 5.5 प्लेट चिकन बिरयानी पर एक प्लेट वेज बिरयानी ऑर्डर की गई। सबसे ज्यादा बिरयानी का ऑर्डर हैदराबाद से हुआ।

Image credits: social media
Hindi

नूडल्स भी बनी भारतीयों की दूसरी पसंद

स्विग्गी पर जहां इस साल 4.3 लाख बिरयानी की प्लेट्स ऑर्डर की गई, तो वहीं 83.50 हजार नूडल्स प्लेट्स भी ऑर्डर हुई।

Image credits: social media
Hindi

स्विग्गी पर मौजूद है 6.50 करोड़ से ज्यादा डिशेज

स्विग्गी की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरे देश में स्विग्गी पर 6 करोड़ 64 लाख 46 हजार 312 डिशेज उपलब्ध है।

Image credits: social media
Hindi

इन शहरों में हुए सबसे ज्यादा ऑर्डर

साल 2023 की स्विग्गी की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चेन्नई, दिल्ली और हैदराबाद में इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर हुए। लोगों ने औसतन हर रोज 10000 आर्डर किए हैं।

Image Credits: social media