Hindi

G-20 Summit में परोसा गया था रागी मोमोज, 20 मिनट में घर पर बनाएं

Hindi

जी-20 में रागी मोमोज

जी-20 समिट में दुनिया भर के दिग्गज लोग आए थे। इस दौरान उन्हें अलग-अलग वेराइटी के हेल्दी खाने परोसे गए थे। जिसमें से एक था रागी मोमोज। तो चलिए बताते हैं रागी मोमोज की इजी रेपिसी।

Image credits: Getty
Hindi

डो बनाने की सामग्री

रागी का आटा-1 कप

गेहूं का आटा-आधा कप

नमक

Image credits: social media
Hindi

फिलिंग के लिए सामग्री

कद्दूकस किया हुआ पत्ता गोभी-1 कप

मशरूम-आधा कप बारिक कटे हुए

गाजर-आधा कप बारिक कटी हुई

शिमला मिर्च-एक बारिक कटी हुई

तेल

नमक

काली मिर्च

Image credits: pexels
Hindi

डो बनाने की विधि

सबसे पहले रागी के आटे में गेहूं का आटा मिला लें। फिर नमक मिलाएं। थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसे गूंथ लें। फिर एक चम्चम तेल डालकर मुलायम होने तक गूंथें। फिर इसे सेट होने क लिए रख दें।

Image credits: Getty
Hindi

फिलिंग बनाने की विधि

एक कहाड़ी में तेल गर्म करें। शिमला मिर्च और मशरूम को डालकर पानी छोड़ने तक पकाएं। इसके बाद बाकी सब्जियों को डालें। नमक और काली मिर्च डालें।जब यह अच्छे से भून जाए तो आंच बंद कर दें।

Image credits: Getty
Hindi

मोमोज बनाने की विधि

 आटे की नींबू के आकार की लोई बना लें। फिर इसे पतला गोल बेल लें। इसमें सामग्री को फिल करें और मोमोज के आकार का शेप दें। आप चाहें तो शेप देने के लिए सांचे का इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टीम करें

भरे हुए मोमोज को स्टीमर पैन पर रखें और 7 मिनट तक हाई फ्लेम पर स्टीम करें। जब मोमोज में चमक आने लगें तो समझ जाएं कि मोमोज तैयार है। फिर इसे चटनी के साथ गर्म-गर्म सर्व करें।

Image Credits: Getty