Hindi

5 Steps: ऐसे बनायें जन्माष्टमी के लिए मीठा पंचामृत

Hindi

पंचामृत बनाने की सामग्री

दूध: 1 कप, दही: 1/4 कप, शहद: 2 बड़े चम्मच, घी: 1 बड़ा चम्मच, चीनी: 1 बड़ा चम्मच, कुछ तुलसी की पत्तियां।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे बनाएं पंचामृत

स्टेप-1

पंचामृत तैयार करने के लिए एक साफ और सूखा कटोरा या छोटा कंटेनर लें।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-2

कटोरे में दूध और दही डालें। इसे अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि कोई लम्प्स ना रहें।

Image credits: facebook
Hindi

स्टेप-3

अब इसमें मिठास के लिए शहद मिलाएं। स्वाद को बैलेंस करने के लिए चीनी मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-4

पंचामृत के मिश्रण में घी मिलाएं और सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर लें।

Image credits: facebook
Hindi

स्टेप-5

आखिर में पंचामृत में ताजी तुलसी की पत्तियां मिलाएं। तुलसी को हिंदू धर्म में एक पवित्र जड़ी बूटी माना जाता है और यह पंचामृत में जरूर डाली जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ध्यान रखने योग बात

चूंकि पंचामृत दही से बनाया जाता है, इसलिए यह बाहर रखने से जल्दी खट्टा हो जाता है। ऐसे में आप दही में पर्याप्त मात्रा में दूध मिलाएं, ताकि इसे खट्टा होने से बचाया जा सकें।

Image credits: Pinterest

Samosa का इंग्लिश नाम क्या? 8 करोड़ का भारत में हर दिन 'समोसा बिजनेस'!

छप्पन भोग से लेकर खीर तक ये है जन्माष्टमी के 7 स्पेशल भोग

रात में सोने से पहले दूध पीना बढ़ा रहा मोटापा, जानें Side Effects

डिलीवरी के बाद बेली फैट को पिघलाने के लिए पीएं ये 7 तरह के सूप