Hindi

Samosa का इंग्लिश नाम क्या? 8 करोड़ का भारत में हर दिन 'समोसा बिजनेस'!

Hindi

समोसा का फारसी नाम संबुश्क

समोसे का इतिहास भी काफी पुराना है। बहुत पहले यह ईरान (Iran) से भारत आया था। कम ही लोग जानते हैं कि फारसी में इसका नाम 'संबुश्क' था, जो भारत में समोसा बन गया। 

Image credits: pexels
Hindi

समोसा का नाम सिंघाड़ा

कई जगहों पर तो इसे Sambusa और Samusa भी कहा जाता था। बिहार और पश्चिम बंगाल में इसे सिंघाड़ा कहा जाता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि यह सिंघाड़े की तरह दिखता है।

Image credits: pexels
Hindi

समोसा का इंग्लिश नाम?

समोसा का इंग्लिश नाम इंडियन रिसोल पैटी है। Rissole एक तरह की पैटी थी जिसे फ्रांस में बनाया गया। समोसा भी रिसोल का एक प्रकार है। वैसे रिसोल एक प्रकार कबाब के फॉर्म में भी होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

इतने करोड़ का समोसा बिजनेस

भारत में अरबों रुपयों का समोसे का बिजनेस होता है। अनुमान के मुताबिक रोजाना लगभग 7 से 8 करोड़ समोसे खा लिए जाते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

इस देश में समोसा बैन

अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने और इसे बनाने पर पाबंदी है। सोमालिया के चरमपंथी समूहों का मानना है कि समोसे कि आकृति तिकोनी होती है।

Image credits: pexels
Hindi

क्या है कारण?

दरअसल तिकोनी आकृति, ईसाई समुदाय के एक पवित्र चिन्ह से मिलती-जुलती है। यही वजह है कि इस देश में समोसे को बैन कर दिया गया।

Image credits: pexels

छप्पन भोग से लेकर खीर तक ये है जन्माष्टमी के 7 स्पेशल भोग

रात में सोने से पहले दूध पीना बढ़ा रहा मोटापा, जानें Side Effects

डिलीवरी के बाद बेली फैट को पिघलाने के लिए पीएं ये 7 तरह के सूप

Raksha Bandhan पर भाई को खिलाएं ठंडी-ठंडी फिरनी, नोट करें रेसिपी