1-2 नहीं गणेश चतुर्थी पर बप्पा को लगाएं 10 तरह के मोदक का भोग
Food Sep 07 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
चॉकलेट मोदक
यह सिंपल मोदक का एक इंटरेस्टिंग ट्विस्ट है, जहां चॉकलेट का इस्तेमाल करके मोदक का आकार दिया जाता है। ये बच्चों को खूब पसंद आते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
उकडीचे मोदक
यह महाराष्ट्र का ट्रेडिशनल स्टीम मोदक है। इसे चावल के आटे की लोई में गुड़ और कसा हुआ नारियल का मिश्रण भरकर बनाया जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
तिल मोदक
ये मोदक तिल, गुड़ और सूखे नारियल का उपयोग करके बनाए जाते हैं। ये बहुत ही टेस्ट और हेल्दी होते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
फ्राइड मोदक
फ्राइड मोदक को भाप में पकाने के बजाय डीप फ्राई किया जाता है। इसकी लेयर मैदा या सूजी से बनाई जाती है और अंदर गुड़ और नारियल भरा होता है।
Image credits: Getty
Hindi
ड्राई फ्रूट मोदक
इस मोदक में बादाम, काजू और खजूर जैसे कटे हुए सूखे मेवों का मिश्रण मोदक बनाने के लिए किया जाता है। ये बहुत ही हेल्दी होते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
मावा मोदक
मावा या खोया मोदक भी आप गणपति बप्पा को भोग लगा सकते हैं। इसे फिलिंग के रूप में या पूरे खोये से मोदक बना सकते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
ड्राई फ्रूट और मावा मोदक
यह मोदक मावा, ड्राई फ्रूट और चीनी का मिश्रण है, जो एक टेस्टी और शानदार फिलिंग बनाता है।
Image credits: Getty
Hindi
मैंगो मोदक
इसमें आम के गूदे का उपयोग स्टफिंग बनाने के लिए किया जाता है, जिससे मोदक को एक स्वादिष्ट आम का स्वाद मिलता है।
Image credits: Getty
Hindi
सेवरी मोदक
मीठे मोदक की जगह एक दिन गणपति बप्पा को आप नमकीन मोदक का भी भोग लगा सकते हैं। इसके अंदर आप मूंग और उड़द दाल का मसाला बनाकर मैदे की लोई में स्टफिंग करके फ्राई करें।
Image credits: Getty
Hindi
केसर मोदक
इस मोदक को बनाने के लिए मैदा या चावल के आटे को केसर दूध में गूंथा जाता हैं, जो इसे एक सुंदर पीला रंग और केसर स्वाद देता है।