Hindi

ऐसे बनाएं झन्नाटेदार गरम मसाला, चुटकी भर में स्वाद हो जाएगा डबल

Hindi

गरम मसाला बनाने की सामग्री

2 चम्मच धनिये के बीज, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच काली मिर्च, 1-2 इलायची की फली, 1 बड़ा चम्मच लौंग, 2 दालचीनी की छड़ें, 2 तेज पत्ते,1 जायफल, 2 स्टार ऐनीज, 2 सूखी लाल मिर्च।

Image credits: Freepik
Hindi

मसालों को सूखा भून लें

एक भारी तले वाले पैन में धीमी आंच पर धनिया के बीज, जीरा, काली मिर्च, इलायची की फली, लौंग, दालचीनी की छड़ें, तेज पत्ते, जायफल, चक्र फूल और सूखी लाल मिर्च को सूखा भून लें।

Image credits: Freepik
Hindi

लगातार चलाते रहे

मसालों को जलने से बचाने के लिए उन्हें लगातार हिलाते रहें जब तक कि उनमें खुशबू न आ जाए। इसमें लगभग 2-3 मिनट का समय लग सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

मसालों को ठंडा करें

मसालों को आंच से उतार लें और उन्हें पूरी तरह ठंडा होने दें। (गरम मसाले पीसने से उसमें नमी आ जाती है)

Image credits: Freepik
Hindi

मसाले पीसें

ठंडा होने पर सभी भुने हुए मसालों को ग्राइंडर में डालें और धीरे-धीरे करके बारीक पाउडर में पीस लें।

Image credits: Freepik
Hindi

स्टोर करें

गरम मसाला पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें। इसे ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें। बेहतरीन स्वाद के लिए इसे 6 महीने से 1 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Image credits: Freepik

काली मिर्च से अजवाइन तक घर में आसानी से उगाएं ये 7 देसी मसाले

सुबह खाली पेट चबा ली ये 1 भूरी चीज, तो मिलेंगे 7 जबरदस्त फायदे

इस रंग का सेब कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक! खाने से पहले ऐसे करें टेस्ट

Chocolate day पर बनाएं Nutty चॉकलेट, डेरी मिल्क-5 स्टार होगी फेल