ऐसे बनाएं झन्नाटेदार गरम मसाला, चुटकी भर में स्वाद हो जाएगा डबल
Food Jul 16 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
गरम मसाला बनाने की सामग्री
2 चम्मच धनिये के बीज, 1 चम्मच जीरा, 1 चम्मच काली मिर्च, 1-2 इलायची की फली, 1 बड़ा चम्मच लौंग, 2 दालचीनी की छड़ें, 2 तेज पत्ते,1 जायफल, 2 स्टार ऐनीज, 2 सूखी लाल मिर्च।
Image credits: Freepik
Hindi
मसालों को सूखा भून लें
एक भारी तले वाले पैन में धीमी आंच पर धनिया के बीज, जीरा, काली मिर्च, इलायची की फली, लौंग, दालचीनी की छड़ें, तेज पत्ते, जायफल, चक्र फूल और सूखी लाल मिर्च को सूखा भून लें।
Image credits: Freepik
Hindi
लगातार चलाते रहे
मसालों को जलने से बचाने के लिए उन्हें लगातार हिलाते रहें जब तक कि उनमें खुशबू न आ जाए। इसमें लगभग 2-3 मिनट का समय लग सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
मसालों को ठंडा करें
मसालों को आंच से उतार लें और उन्हें पूरी तरह ठंडा होने दें। (गरम मसाले पीसने से उसमें नमी आ जाती है)
Image credits: Freepik
Hindi
मसाले पीसें
ठंडा होने पर सभी भुने हुए मसालों को ग्राइंडर में डालें और धीरे-धीरे करके बारीक पाउडर में पीस लें।
Image credits: Freepik
Hindi
स्टोर करें
गरम मसाला पाउडर को एक एयरटाइट कंटेनर में डालें। इसे ठंडी, सूखी जगह पर स्टोर करें। बेहतरीन स्वाद के लिए इसे 6 महीने से 1 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।