अगर आप अपने हैवी ब्रेस्ट साइज से परेशान हैं तो हैवी फैब्रिक से ब्लाउज बनवाने से बचें। क्योंकि सबसे बड़ी गलती ये होती है कि यह हेवी लुक देता है।
ब्लाउज बनवाते वक्त ध्यान रखें कि नेकलाइन के पास हेवी वर्क ना हो। इस तरह के ब्लाउज से परहेज करें, क्योंकि ये आपको बल्की दिखाते हैं।
ध्यान रखें कि ब्लाउज की फिटिंग सही रहनी चाहिए, वरना लूज ब्लाउज हेवीनेस को बढ़ाएगा।
स्लीक लुक पाने के लिए सिम्पल, ब्लॉक या लाइट वर्क वाले फैब्रिक को ही ब्लाउज के लिए चुनें। वरना ये आपको पूरे लुक को बिगाड़ सकता है।
यदि आप हेवी साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ सिम्पल और लाइट ब्लाउज ही पहनें।
ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज बस्ट के ठीक नीचे खत्म हो रहा हो। यह हैवी बस्ट वालों के लिए सही लुक देता है।