हैवी बस्ट गर्ल्स नहीं लगेंगी मोटी, ब्लाउज बनवाते समय फॉलो करें 6 Tips
Hindi

हैवी बस्ट गर्ल्स नहीं लगेंगी मोटी, ब्लाउज बनवाते समय फॉलो करें 6 Tips

हैवी फैब्रिक से बचें
Hindi

हैवी फैब्रिक से बचें

अगर आप अपने हैवी ब्रेस्ट साइज से परेशान हैं तो हैवी फैब्रिक से ब्लाउज बनवाने से बचें। क्योंकि सबसे बड़ी गलती ये होती है कि यह हेवी लुक देता है।

Image credits: instagram
नेकलाइन के पास हेवी वर्क
Hindi

नेकलाइन के पास हेवी वर्क

ब्लाउज बनवाते वक्त ध्यान रखें कि नेकलाइन के पास हेवी वर्क ना हो। इस तरह के ब्लाउज से परहेज करें, क्योंकि ये आपको बल्की दिखाते हैं।

Image credits: Instagram
फिटिंग का रखें ध्यान
Hindi

फिटिंग का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि ब्लाउज की फिटिंग सही रहनी चाहिए, वरना लूज ब्लाउज हेवीनेस को बढ़ाएगा। 

Image credits: our own
Hindi

लाइट वर्क फैब्रिक चुनें

स्लीक लुक पाने के लिए सिम्पल, ब्लॉक या लाइट वर्क वाले फैब्रिक को ही ब्लाउज के लिए चुनें। वरना ये आपको पूरे लुक को बिगाड़ सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ब्लाउज ही पहनें

यदि आप हेवी साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ सिम्पल और लाइट ब्लाउज ही पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज एंडिंग लाइन का ख्याल

ध्यान रखें कि आपका ब्लाउज बस्ट के ठीक नीचे खत्म हो रहा हो। यह हैवी बस्ट वालों के लिए सही लुक देता है।

Image credits: social media

गाजर नहीं, घरवालों को बना कर खिलाए ये टेस्टी मूंग दाल का हलवा

वीकेंड पर घर पर हो रही है पार्टी, तो बनाएं यह मजेदार अचारी चिकन टिक्का

Republic Day 2024:5 तिरंगा रेसिपी खाकर देशभक्ति के स्वाद में डूब जाएं

5 स्टार होटल हो जाएगा फेल, जब 26 जनवरी पर बनाएंगी ये तिरंगा पनीर