Hindi

5 स्टार होटल हो जाएगा फेल, जब 26 जनवरी पर बनाएंगी ये तिरंगा पनीर

Hindi

तिरंगा पनीर की सामग्री

250 ग्राम पनीर, लाल शिमला मिर्च की प्यूरी, पालक प्यूरी, 1 प्याज, 1 टमाटर , 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, 1-1 चम्मच जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च, गरम मसाला, नमक, 2 बड़े चम्मच तेल।

Image credits: social media
Hindi

केसर परत के लिए

एक पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल गर्म करें। जीरा डालें और तड़कने दें। कटा हुआ प्याज डालें और गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें और एक मिनट तक भूनें।

Image credits: social media
Hindi

प्यूरी डालकर पकाएं

इसमें टमाटर प्यूरी, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला और नमक डालें। नारंगी शिमला मिर्च प्यूरी, कटा हुआ पनीर डालें और पकाएं। जब तक मसाला अच्छे से पक न जाए और तेल अलग न हो जाए तब तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

सफेद परत के लिए

उसी पैन में एक और बड़ा चम्मच तेल डालें। बारीक कटा हुआ प्याज डालें और इसमें पनीर डालें और हल्का ब्राउन होने तक पकाएं। सफेद परत को एक अलग कटोरे में अलग रख दें।

Image credits: social media
Hindi

हरी परत के लिए

पालक को 2 मिनट तक ब्लांच कर लें और इसकी प्यूरी बना लें। पैन में पालक की प्यूरी डालें। नमक डालें और कुछ मिनट तक पकाएं। प्यूरी गाढ़ी हो जाए, तो पनीर डालें और अच्छे से मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

तिरंगा पनीर को असेंबल करें

एक सर्विंग डिश लें। सबसे नीचे केसरिया रंग की परत से शुरुआत करें। इसके ऊपर सफेद परत लगाएं। सबसे ऊपर हरी परत डालकर इसे तैयार करें और ताजी धनिये की पत्तियों से सजाकर सर्व करें।

Image credits: social media

इस टिप्स की मदद से घर पर बनाएं ढाबे वाली सरसों का साग

22 जनवरी को मना रहे है दिवाली, तो झटपट भोग के लिए बना लें ये गुजिया

22 जनवरी को नाश्ते में बनाएं ये UP की फेमस बेड़मी पूरी

जी ललचाए रहा न जाए... तो घर पर ही बना लें अयोध्या की फेमस जलेबी