Hindi

आटा नकली या असली, कैसे करें पहचान? जानें 5 सेकंड का Kitchen Hack

Hindi

आटे में मिल रहा सेलखड़ी

सेलखड़ी एक तरह का सफेद पत्थर होता है। सेलखड़ी मिला आटा खाने से आंत, किडनी और लिवर डैमेज हो सकते हैं। ये किडनी और आंतों में चिपक सकता है और वहां इकठ्ठा होकर पथरी भी बना सकता है

Image credits: social media
Hindi

आटे की शुद्धता का तरीका

आटे की शुद्धता का पता करने के लिए सबसे पहले एक ग्लास पानी लें। अब इसमें तकरीबन 1 चम्मच आटा डालकर 10 सेकंड के लिए छोड़ दें।

Image credits: social media
Hindi

गिलास में बैठ जाएगा आटा

आटा अगर शुद्ध होगा तो भारी होने के चलते वह गिलास में नीचे बैठ जाएगा। साथ ही मिलावटी आटा पानी के ऊपर तैरता रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

आटे में डालें नींबू

मिलावट पता करने का एक और तरीका है कि आप एक चम्मच आटा लें और उसमें नींबू निचोड़ लें।

Image credits: social media
Hindi

बुलबुलों से जानें सच

अगर आटे में नींबू के रस की बूंदें बुलबुले बनाने लगे तो समझ जाएं कि आपके आटे में मिलावट है। क्योंकि इसमें चिकनी मिट्टी मिलने से ऐसा होता है। 

Image Credits: social media