Hindi

टमाटर के बिना बनाएं 7 सब्जियां, जायका ऐसा कि चाट खाएंगे दसों उंगलियां

Hindi

बिना टमाटर के बनाएं सब्जियां

आज हम आपको ऐसी स्वादिष्ट और सेहतमंद सब्जियों के बारे में बता रहे हैं जो कि बिना टमाटर के आसानी से बन सकती हैं। यहां जानें वो कौन सी सब्जियां हैं।

Image credits: i stock
Hindi

अरबी की सब्जी

अरबी की सब्जी बनाने के लिए टमाटर की जरूरत नहीं होती है। इसलिए आप अरबी की टेस्टी सूखी सब्जी बिना टमाटर के बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

क्रिस्पी भिंडी

आप चाहें तो सूखी क्रिस्पी भिंडी बना सकती हैं। इसके लिए टमाटर की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा चाहें तो भिंडी की सूखी सब्जी को दही की ग्रेवी डालकर भी बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी

बिना टमाटर के कढ़ी भी बनाई जा सकती है। दही और बेसन के घोल से आप आसानी से स्वादिष्ट कढ़ी बनाकर तैयार कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

भरवा बैंगन

भरवा बैंगन को आप दाल चावल के साथ या रोटी के साथ भी खा सकते हैं, जो बेहद स्वादिष्ट लगता है। बिना टमाटर के आप इसे आसानी से बना सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

साग

बिना टमाटर के आप साग भी बना सकते हैं। इसके लिए केवल मेथी और सरसों के पत्तों की जरूरत पड़ती है और आप इसे रोटी के साथ खा सकते हैं।

Image credits: our own
Hindi

आलू फ्राई

आप आलू को फ्राई करके भी टेस्टी सब्जि बना सकती हैं। इस बिना ग्रेवी वाली सब्जी को बनाने के लिए टमाटर की जरूरत नहीं पड़ती है।

Image credits: pinterest
Hindi

पालक पनीर

बिना टमाटर का यूज किए आप पालक पनीर भी बना सकती हैं, जो हेल्दी और टेस्टी दोनों होती है। यह सब्जी कई लोगों को खूब पसंद आती है।

Image credits: Getty

Mumbai की जान हैं ये 7 Street Food, एकबार खाते ही लपक जाएगी जीभ

ना लगेंगे कीड़े ना होंगे गीले, बरसात में मसाले स्टोर करने के 8 Hacks

Paris Olympic 2024: इन 7 फ्रेंच डिश को ओलंपिक के दौरान जरूर करें ट्राई

लटकता पेट हो जाएगा गायब, प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल से बनाएं ये 7 डिश