ना लगेंगे कीड़े ना होंगे गीले, बरसात में मसाले स्टोर करने के 8 Hacks
Food Jul 26 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
लौंग सोख लेगी नमी
लौंग नमी सोखने में बेहद असरदार मसाला माना जाता है। नमक या चीनी को नमी से बचाने के लिए उसमें लौंग की कुछ कलियां कपड़े की पोटली में बांधकर रख दें। इससे नमक या चीनी खराब नहीं होंगी।
Image credits: social media
Hindi
सूखे चम्मच का इस्तेमाल
एक गीला चम्मच पूरे मसाले को खराब कर सकता है। इसके अलावा मसालों का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रखें कि हाथ साफ और सूखे हों।
Image credits: Freepik
Hindi
डिब्बे में अलग-अलग चम्मच
मसाले निकालते समय एक ही चम्मच का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर सभी मसाले के डिब्बे अलग-अलग हैं तो हर डिब्बे में एक चम्मच होना चाहिए, जो पूरी तरह सूखा और साफ हो।
Image credits: Freepik
Hindi
छोटे कंटेनरों में स्टोर करें
मानसून के दौरान मसालों की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए छोटे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। साथ ही आप बचे मसालों को किसी बड़े कंटेनर में स्टोर कर फ्रिजर में रख सकते हैं।
Image credits: Freepik
Hindi
खिड़की और सिंक से दूर रखें
बरसात के समय खिड़की और सिंक जैसी जगह पर सबसे जल्दी नमी आती है, जो मसालों में सीलन पैदा कर सकती है। रसोई में किसी सूखी जगह पर मसालों व चीनी जैसी चीजों को रखें।
Image credits: Freepik
Hindi
फ्रिजर में करें स्टोर
इन्हें सुरक्षित ढंग से स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है फ्रिजर में रखना। इससे इनकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है और कीड़े व फंगस भी नहीं लगते। लेकिन हमेशा एयर-लॉक कंटेनर यूज करें।
Image credits: Freepik
Hindi
मसालों को भूनें
आप चाहें तो लौंग, इलायची, तेजपत्ता और धनिये के बीजों को पहले भून लें। फिर इन्हें कमरे के तापमान पर ठंडा होने के बाद एयरटाइट कंटेनर में रखें। इससे सुगंध और स्वाद दोनों बढ़ेगा।
Image credits: Getty
Hindi
धूप दिखाएं
बरसात के मौसम में मसालों को धूप जरूर दिखाएं. लेकिन इसके लिए मसालों को बाहर निकालने की जरूरत नहीं है। धूप में सीधा कांच के बर्तनों मसाले के साथ रख दें। इससे नमी चली जाती है।