Orange Peels Uses: कचरे में नहीं, बेहद काम की चीज हैं संतरे के छिलके
Food Jan 23 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
रूम फ्रेशनर के रूप में करें इस्तेमाल
संतरे के छिलकों को धूप में सुखाकर पानी में उबाल लें, फिर इसे छानकर स्प्रे बॉटल में डालकर घर के कोनों में स्प्रे करें। इससे घर में नेचुरल खुशबू फैलती है और बदबू दूर होती है।
Image credits: Getty
Hindi
स्किन केयर में फायदेमंद ऑरेंज पील
संतरे के छिलकों को सुखाकर पीसकर इसका पाउडर बना लें। इसमें विटामिन सी पाया जाता है। इसे दही और गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे और शरीर पर लगाएं, इससे डेड स्किन रिमूव होती है।
Image credits: Getty
Hindi
किचन क्लीनर के रूप में करें इस्तेमाल
ऑरेंज पील से किचन क्लीन भी कर सकते हैं। संतरे के छिलकों को 7 से 8 दिन के लिए विनेगर में डालकर रखें, फिर इस लिक्विड का इस्तेमाल गैस, सिंक और प्लेटफार्म को साफ करने में करें।
Image credits: Getty
Hindi
बालों के लिए नेचुरल शैंपू
संतरे के छिलके बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। छिलकों को उबालकर उसके पानी का इस्तेमाल बाल धोने के लिए करें। इससे डैंड्रफ कम होता है और बालों में शाइन आती है।
Image credits: Getty
Hindi
पेड़ पौधों के लिए खाद बनाएं
संतरे के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी का इस्तेमाल पेड़ पौधों में करें या फिर संतरे के छिलके को पौधे में ऐसे ही डाल दें। इससे कंपोस्ट तैयार होता है, जो मिट्टी को पोषण देता है।
Image credits: Getty
Hindi
केक में करें इस्तेमाल
संतरे के छिलकों के ऊपरी हिस्से को ग्रेड करके आप केक में बैटर में मिलाएं। इसे ऑरेंज जेस्ट कहते हैं। इसका नेचुरल फ्लेवर बहुत ही कमाल का होता है।
Image credits: Getty
Hindi
संतरे के छिलकों की चाय
संतरे के छिलकों की चाय बहुत ही रिफ्रेशिंग होती है। संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें। चाय बनाते समय थोड़ी मात्रा में पाउडर को मिलाएं, इसकी खुशबू और स्वाद मूड फ्रेश कर देंगे।