एक सप्ताह तक फ्रेश और सॉफ्ट रहेगा कुलचा,अपनाएं ये टिप्स
Hindi

एक सप्ताह तक फ्रेश और सॉफ्ट रहेगा कुलचा,अपनाएं ये टिप्स

घर में नहीं बनता परफेक्ट कुलचा
Hindi

घर में नहीं बनता परफेक्ट कुलचा

अक्सर लोग घर में सॉफ्ट कुलचा नहीं बना पाते हैं। जिसकी वजह से वो बाहर से खरीद कर खाना पसंद करते हैं। लेकिन कुछ ट्रिक के जरिए घर में परफेक्ट कुलचा बना सकते हैं।

Image credits: Getty
बाजार और घर के कुलचे में अंतर क्यों
Hindi

बाजार और घर के कुलचे में अंतर क्यों

घर और बाजार में कुलचा बनाने की रेसिपी एक जैसी होती है। लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि सॉफ्ट कुलचा बन सकें।

Image credits: Getty
कुलचा बनाने की सामग्री
Hindi

कुलचा बनाने की सामग्री

मैदा , बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा,एक छोटी चम्मच चीनी,एक चम्मच तेल,दही और नमक स्वादानुसार।

Image credits: freepik
Hindi

मैदा को करें तैयार

कुलचा बनाने के लिए मैदा को अच्छी तरह छलनी से छान लें। फिर इसमें बेकिंक सोडा, और बेकिंग पाउडर मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

मैदा का डो करें तैयार

मैदा में चीनी, नमक, दही और तेल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। फिर मैदा गूंथने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

Image credits: Getty
Hindi

अच्छे से मैदा को मसले

मैदा को गूंथने के बाद बटर का इस्तेमाल करके 7 से 8 मिनट तक मसलें। फिर करीब 6 से 7 घंटे के लिए ढककर किसी गर्म जगह पर रख दें।

Image credits: freepik
Hindi

कुलचा को करें रेडी

आटे की लोई बनाकर इसे बेल लें। फिर नॉनस्टिक पैन पर तेल डालकर कुलचा दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसे फ्रीज में करें स्टोर

कुलचे को एयरटाइट पॉलीथीन में रखकर फ्रीज में रख दें। फ्रीजर में इसे भूलकर भी मत रखिएगा नहीं तो ये टाइट हो जाएगा। 

Image credits: Getty

बनारस के 10 फूड जिसे खाकर झन्ना जाएगा माथा!

रुई सा सॉफ्ट बनेगा ढोकला बस अपनाएं ये 8 टिप्स

Kitchen tips: इस तरह करें मीठे और पके तरबूज की पहचान

हेल्थ और टेस्ट का संगम है आम की ये 10 वरायटी, एक बार तो जरूर चखें