Hindi

बच्चा नहीं खाता केला तो घर में बनाएं 7 डिश, गारंटी बार-बार मांगेगा!

Hindi

बनाना हलवा

हल्का मीठा केले का हलवा घी, हरी इलायची पाउडर और चीनी का उपयोग करके तैयार किया जाता है। बेस्ट बात ये है कि केले के हलवे में ज्यादा चीनी का उपयोग नहीं किया जाता।

Image credits: social media
Hindi

बनाना पैनकेक

अंडे रहित पैनकेक बनाने के लिए आप केले का इस्तेमाल कर सकती हैं। अपने पैनकेक पकाने से पहले बैटर को सैटल होने दें। इससे ये कमाल के बनेंगे।

Image credits: social media
Hindi

केला मफिन

मफिन बनाने के लिए आटा, केला, अंडा, चीनी, नमक और बेकिंग पाउडर का बेस बनाएं। केला मफिन खाने में शानदार लगता है और इसके टेस्ट बहुत यूनिक होता है।

Image credits: social media
Hindi

केला आइसक्रीम

डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध या क्रीम से आप आइसक्रीन बनाएं और नया टेस्ट जोड़ने के लिए इसमें केला ब्लिंड करें। इसे फ्लेवर्ड क्रीम बेस के साथ मिलाकर भी बनाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

केला टोस्ट

केले के साथ टोस्ट का फ्लेवर ऐड करना एक हेल्दी ऑप्शन है क्योंकि यह फल और फाइबर को जोड़ता है। इस भोजन में काफी हद तक कार्ब्स और भरपूर मात्रा में प्रोटीन होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

केला पुडिंग

अगर आप अपने बच्चे को कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो बनाना पुडिंग एक हेल्दी ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें क्रीम के साथ आप बनाना और सीड्स भी ऐड करें।

Image credits: social media

हैवी बस्ट गर्ल्स नहीं लगेंगी मोटी, ब्लाउज बनवाते समय फॉलो करें 6 Tips

गाजर नहीं, घरवालों को बना कर खिलाए ये टेस्टी मूंग दाल का हलवा

वीकेंड पर घर पर हो रही है पार्टी, तो बनाएं यह मजेदार अचारी चिकन टिक्का

Republic Day 2024:5 तिरंगा रेसिपी खाकर देशभक्ति के स्वाद में डूब जाएं