Hindi

मानसून में सेहत का सत्यानाश कर सकती हैं 8 दाल, 2 महीने कर लें परहेज  

Hindi

मूंग दाल

मूंग दाल नमी भरे मौसम में जल्दी फर्मेंट हो सकती है। इससे पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती है, इसलिए बरसात के मौसम में इसका सेवन कम करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

अरहर की दाल

अरहर की दाल यूं तो घरों में सबसे ज्यादा बनाई जाती है, लेकिन बारिश के दिनों में अरहर की दाल खाने से पेट में गैस बनती है और इससे अपच हो सकती है, इसलिए बारिश में इसे कम खाना चाहिए।  

Image credits: Freepik
Hindi

उड़द दाल

धुली उड़द दाल या खड़ी उड़द दाल नमी और बैक्टीरिया को आकर्षित करती है, जिससे बारिश के मौसम में इसके खराब होने का जोखिम बढ़ जाता है और इसे खाने से पेट दर्द की समस्या हो सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

मसूर दाल

लाल रंग की मसूर दाल नमी को अब्जॉर्ब कर सकती है और इसमें सीलन जल्दी लगती है। ऐसे में बरसात में इसे खाने से बचना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

राजमा

बरसात के मौसम में थोड़ी सी नमी में भी राजमा खराब हो सकते हैं। ऐसे में इसमें फफूंद लगने की संभावना बढ़ जाती है और स्वाद भी खराब होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हारे या पीले मटर

बरसात के मौसम में हरे और पीले मटर में भी नमी के कारण सीलन आ जाती है। ऐसे में इनका स्वाद और बनावट दोनों खराब हो सकता है, इसलिए बरसात के मौसम में इनका सेवन कम से कम करना चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

स्प्राउट दालें

बरसात के मौसम में स्प्राउट की हुई दालें भी जल्दी खराब हो जाती है और इसमें खराब बैक्टीरिया पनप सकते हैं। ऐसे में इनका सेवन या तो पका कर करें या ना खाएं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चना दाल

नमी के संपर्क में आने से चना दाल में फफूंद लगने की आशंका बढ़ जाती है, जो इसकी क्वालिटी और स्वाद दोनों को खराब कर सकती है।

Image credits: Wikipedia

ऐसे बनाएं झन्नाटेदार गरम मसाला, चुटकी भर में स्वाद हो जाएगा डबल

काली मिर्च से अजवाइन तक घर में आसानी से उगाएं ये 7 देसी मसाले

सुबह खाली पेट चबा ली ये 1 भूरी चीज, तो मिलेंगे 7 जबरदस्त फायदे

इस रंग का सेब कैंसर से भी ज्यादा खतरनाक! खाने से पहले ऐसे करें टेस्ट