नवरात्रि में बनाएं मखाने से बनी ये 8 डिश, चुटकी में गायब हो जाएगी भूख
Food Oct 16 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
मखाना और मूंगफली चाट
मखाने और मूंगफली को अलग-अलग भून लें। इन्हें कटे हुए खीरे, टमाटर और उबले आलू के साथ मिलाएं। सेंधा नमक, काली मिर्च और नींबू का रस निचोड़ें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाना बिरयानी
भीगे हुए मखाने को केसर मिले दूध के साथ पकाएं। फिर इसे पके हुए और मसालेदार मोरधन चावल के साथ और मेवे और किशमिश के साथ पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाना चाट
मखाने को भूनकर ठंडा होने दीजिए। इन्हें कटे हुए टमाटर, खीरे और उबले आलू के टुकड़ों के साथ मिलाएं। सेंधा नमक, काली मिर्च और नींबू का रस मिलाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाना करी
मखाने को कुरकुरा होने तक भून लीजिए. टमाटर, अदरक, हरी मिर्च और मसालों से करी बेस बनाएं। भुने हुए मखाने को करी में डालें और इसको पकाएं। इसे उपवास की रोटी या पराठों के साथ खाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाना पाक
व्रत के दौरान आप चीनी की चाशनी बनाकर उसमें रोस्टेड मखाना डालकर हेल्दी और टेस्टी मखाना पाक भी बना सकते हैं। मखाने के साथ आप अपने पसंद के नट्स जैसे काजू, बदाम भी इसमें मिला सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाना टिक्की
भुने हुए मखाने को दरदरा पीस लें औ इसे मसले हुए आलू, सेंधा नमक और व्रत के मसालों के साथ मिलाएं। छोटे-छोटे पैटीज का आकार दें और सुनहरा भूरा होने तक तलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मखाने की खीर
मखाने को घी में सुनहरा होने तक भून लीजिए। इन्हें दरदरा पीस लें। दूध को चीनी या गुड़ और इलायची के साथ पकाएं। कटे हुए मेवों से सजाएं और मखाना डालकर पकाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
भुना हुआ मखाना
एक पैन में थोड़ा सा घी गर्म करें और उसमें मखाना डालें। इन्हें धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक भून लीजिए। सेंधा नमक, काली मिर्च और उपवास में खाने वाले मसाले डालें।