Hindi

शारदीय नवरात्र 2023: 9 दिन खाएं ये Food,भूलकर ना करें ये 5 का इस्तेमाल

Hindi

शारदीय नवरात्रि 2023

नवरात्रि देश भर में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में शुमार किया जाता है। इन नौ दिनों में मां की भक्ति में ही श्रद्धालुओं के दिन बीतते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मां के नौ रूप

नवरात्रि में माँ शैलपुत्री, माँ ब्रह्मचारिणी, माँ चंद्रघंटा, माँ कुष्मांडा, माँ स्कंदमाता, माँ कात्यायनी, माँ कालरात्रि, माँ महागौरी और माँ सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

व्रती को खानपान में रखनी होती है सावधानी

इन नौ दिनों में भक्त व्रत रखते हैं और सात्विक आहार का पालन करते हैं। नवरात्रि के हर दिन एक कलर कोड भी निर्धारित है, जिसका पालन भक्तों द्वारा किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

कालरात्रि हो जाती हैं रुष्ठ

मां दुर्गा के कुछ रूप बहुत जल्दी रुष्ठ हो जाते हैं।  ऐसे में उनका पूजन- पाठ करने वालों को खानपान में तमाम एहतियात बरतना जरुरी है।

Image credits: Our own
Hindi

साबूदाना

उपवास के दिनों में साबूदाना का इस्तेमाल खिचड़ी, पापड़ और वड़ा बनाने में भी किया जाता है। इसमें हरी धनिया तो डाला जा सकता है, लेकिन हल्दी का उपयोग करने से बचें ।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

फलों का सेवन जरुरी

 नवरात्रि के नौ दिनों में हर तरह फल का सेवन किया जा सकता है। दरअसल, शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए हमें उपवास के दौरान आहार में फलों को जरुर खाना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

मसाले और जड़ी-बूटियां

नवरात्रि में कुछ मसालों का उपयोग वर्जित हैं । जड़ी-बूटियों का सेवन किया जा सकता है। टेबल नमक की जगह सेंधा नमक ही इस्तेमाल करें ।

Image credits: Pixabay
Hindi

सब्जियों का सेवन

 त्योहार के दौरान यदि एक टाइम भोजन ले रहे हैं तो इसमें  हर तरह की सब्जियों का सेवन किया जा सकता है। हालांकि प्याज और लहसुन के सेवन करने से बचना चाहिए ।

Image credits: Getty
Hindi

मांसाहारी भोजन

नवरात्रि के दौरान मांस, मछली और अंडे से परहेज करना चाहिए। शराब और धूम्रपान  भी नहीं करना चाहिए।

Image credits: Getty

Navratri 2023: दिल्ली के इस 6 रेस्टोरेंट में मिलती है व्रत की थाली

6 डेजर्ट और मिठाइयां, नवरात्रि व्रत में करेंगी Craving Control

साबूदाना खिचड़ी से डोसा तक, नवरात्रि व्रत में बनाएं 7 आसान Food

शैलपुत्री को लगाएं 7 साउथ इंडियन मिठाइयों का भोग, होगी मनोकामना पूरी!