भारत में समोसा तो अमेरिका में...? दुनियाभर के सबसे फेमस 8 Street Food
Food Oct 16 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
टैकोस
मेक्सिको में ये हैंडहेल्ड व्यंजन नरम मकई या आटे के टॉर्टिला से बनाए जाते हैं जो विभिन्न प्रकार की सामग्रियों से भरे होते हैं, जैसे कि ग्रिल्ड मीट, सालसा, प्याज और सीलेंट्रो।
Image credits: social media
Hindi
हैमबर्गर
संयुक्त राज्य अमेरिका पहला देश था, जहां ब्रेड के दो स्लाइस और ग्राउंड बीफ पैटी को मिलाकर हैमबर्गर सैंडविच बनाया गया। यह यहां का बेस्ट स्ट्रीट फूड है।
Image credits: social media
Hindi
चूरोस
स्पेन खासतौर पर चूरोस और चॉकलेट के लिए फेमस है। उनकी खासियतों में से एक चॉकलेट अ ला ताजा है जो चूरोस के साथ आती है।
Image credits: social media
Hindi
समोसा
भारत के सबसे पॉपुलर स्ट्रीट फूड में पहला नाम समोसा का है। आलू, मटर और विभिन्न मसालों के मिश्रण से भरे डीप-फ्राइड पेस्ट्री यानि समोसा खाने में बहुत की स्वादिष्ट होता है।
Image credits: social media
Hindi
बान एमआई
बान एमआई एक फ्रांसीसी-प्रेरित वियतनामी सैंडविच है।जिसमें ग्रिल्ड मीट, मसालेदार सब्जियां और ताजे मसाले सहित कई सामग्रियों से भरा बैगूएट होता है।
Image credits: social media
Hindi
गायरोस
ग्रीस के फेमस स्ट्रीट फूड गायरोस मांस से बना एक ग्रीक व्यंजन है। आमतौर पर गोमांस, भेड़ का बच्चा या चिकन को पकाया जाता है और सब्जियों व सॉस के साथ ब्रेड में परोसा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पैड थाई
थाईलैंड में चावल के नूडल्स, अंडे, टोफू या झींगा से बना एक लोकप्रिय थाई स्टर-फ्राइड नूडल व्यंजन है। इसे पैड थाई के नाम से जानते हैं और यहां का सबसे फेमस फूड है।
Image credits: social media
Hindi
पौटीन
पौटीन खासतौर पर कनाडात का फेमस स्ट्रीट फूड है। यह फ्रेंच फ्राइज से बनी एक कनाडाई डिश है जिसके ऊपर पनीर व ग्रेवी डाली जाती है।